बिलासपुर में बारिश पर लगी ब्रेक के बाद मौसम बदल गया है। जिले में तापमान में हुई बढ़ोतरी के चलते उमस और गर्मी ने बेहाल कर दिया है। सोमवार (11 अगस्त) को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा रहा। राहत की खबर है कि मंगलवार से 3 दिनों तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार जुलाई में अच्छी बारिश हुई। लेकिन, आखिरी हफ्ते में बारिश थम सी गई है। इसी तरह अगस्त के पहले सप्ताह में भी बारिश पर ब्रेक लग गया। स्थिति यह है कि अब तक अगस्त के इन 11 दिनों में 1 सेंटीमीटर भी बरसात नहीं हो पाई है। बरसात थमने की वजह से धूप तेज हो गया है। वहीं, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने के बाद से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकार्ड पिछले एक हफ्ते से धूप का असर तेज हो गया है। सोमवार को भी सुबह से ही तेज धूप रही। धीरे-धीरे तापमान बढ़ता गया और दोपहर में यह 35 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक रहा। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। यह सामान्य से 4.1 डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री था जबकि सोमवार को यह बढ़कर 27 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा। दिन के साथ ही रात को भी तापमान ज्यादा होने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी है। लगातार बारिश होने के कारण रात में कूलर-AC चलना बंद हो गया था, लेकिन ये फिर से चालू करना पड़ गया है। आज से तीन दिन हो सकती है बरसात मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि 12, 13 व 14 अगस्त को बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुसमी, धनोरा, कुनकुरी, मैनपुर, गरियाबंद, बैकुंठपुर, कवर्धा सहित कुछ अन्य इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। वहीं 12 से लेकर 14 अगस्त तक बिलासपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
बिलासपुर में आज से हो सकती है बारिश:पिछले एक हफ्ते से लगा ब्रेक हटेगा, सामान्य से अधिक रहा तापमान, उमस-गर्मी ने किया बेहाल


















Leave a Reply