छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में पांच अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। कोरबा और कोंडागांव में 2-2 लोगों की जान गई है। वहीं रायगढ़ और बलरामपुर में 2 बाइक सवारों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, चार मामलों में वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। कोरबा: वकील और एक अज्ञात युवक की मौत
पहली घटना कोरबा-चांपा मार्ग पर हुई, जहां अंजोरीपाली भैसमा के रहने वाले 57 वर्षीय अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वे कोर्ट से घर लौट रहे थे, तभी उरगा के पास हादसे का शिकार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज से वाहन तलाश उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है। मौके से भागा ड्राइवर वहीं दूसरी घटना कोरबा के ही बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है, जहां राखड़ डेम के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि, बाइक नंबर CG 12 BA 6979 सुधीर कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन पुलिस पुष्टि में जुटी है। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बलरामपुर: बस की चपेट में आया बाइक सवार
तीसरी घटना बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र के ग्राम तुगवा की है। यहां बैढ़न से अंबिकापुर जा रही छाबड़ा बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बस के पहिए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रघुनाथनगर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि, फिलहाल बस ड्राइवर फरार है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने बस के चक्के में फंसे बाइक सवार को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रघुनाथनगर अस्पताल भेज दिया जाएगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रायगढ़: ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत
चौथी घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, खरसिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 तुर्रीपारा क्षेत्र के सरवानी में रहने वाला अजय कुमार (41 वर्ष) शनिवार की रात करीब 9 बजे किसी काम से बाइक पर सवार होकर सक्ती की ओर जा रहा था। तभी NH-49 रोड पर छोटे देवगांव के पास जब वह पहुंचा, तो तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार अजय कुमार (41 वर्ष) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे वाहन के पहिए के नीचे वह आ गया और कुचलने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कोंडागांव: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत
पांचवीं घटना कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की है। कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के उड़िदगांव और पीड़ापाल के बीच दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हीरापुर निवासी शंकर नायक अपनी बाइक से माकड़ी की ओर जा रहे थे, वहीं सामने से ग्राम गुमंडी के जयलाल मरकाम (22), संजय मरकाम (22) और ग्राम लंजोड़ा के गणेश नेताम (18) केरावाही से ओडिशा मार्ग की ओर बढ़ रहे थे। अचानक सामने से आई बाइक की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों चालकों शंकर नायक और जयलाल मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पीछे बैठे गणेश नेताम और संजय मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही माकड़ी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं गंभीर रूप से घायल संजय मरकाम को बेहतर इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि गणेश नेताम का इलाज माकड़ी सीएचसी में जारी है। …………………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें पुल की रेलिंग से कार टकराई, 4 दोस्त जिंदा जले…VIDEO:छत्तीसगढ़ के कांकेर में NH-30 पर हादसा; पुल निर्माण के चलते डायवर्ट थी सड़क छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 दोस्त जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग हादसों में 6 की मौत:कोरबा में बाइक सवार का सिर धड़ से अलग;वकील ने तोड़ा दम,बलरामपुर-रायगढ़ में दो की गई जान


















Leave a Reply