छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग ने 100 करोड़ की GST चोरी का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया कि 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर करप्शन किया गया। मास्टर माइंड के घर से 1.64 करोड़ रुपए कैश और 400 ग्राम सोने के चार बिस्किट मिले है। इस मामले का मास्टर माइंड मोहम्मद फरहान सोरठिया है, जो खुद को जीएसटी कर सलाहकार बताकर लंबे समय से कारोबार को अंजाम दे रहा था। विभाग ने फरहान को हिरासत में लिया है। उसके नेटवर्क से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए हैं। जानिए पूरा मामला राज्य जीएसटी की बीआईयू टीम ने एक महीने से मामले की निगरानी रख रही थी। फरहान के दफ्तर पर 12 सितंबर को छापा मारा गया। यहां से 172 फर्मों का पंजीयन और बोगस बिलिंग के दस्तावेज मिले। फरहान ने अपने पांच स्टाफ को फर्जी पंजीयन, ई-वे बिल और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का जिम्मा दे रखा था। जांच में यह भी पाया गया कि फर्मों के नाम पर किरायानामा, सहमति पत्र और एफिडेविट जैसे कागजात फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे। 26 फर्मों से ही 822 करोड़ रुपए के ई-वे बिल जनरेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ 26 फर्मों से ही 822 करोड़ रुपए के ई-वे बिल जनरेट किए गए, जबकि रिटर्न में महज 106 करोड़ का टर्नओवर दिखाया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, केवल इन फर्मों से ही राज्य को 100 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी का नुकसान हुआ है। दस्तावेजों से यह भी खुलासा हुआ कि फर्जी पंजीयन न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पंजाब, असम, मणिपुर और ओडिशा तक किए गए थे। जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि, फरहान ने कुछ अहम दस्तावेज अपने चाचा मोहम्मद अब्दुल लतीफ सोरठिया के घर छुपाए हैं। इस पर 17 सितंबर को वहां तलाशी ली गई। अधिकारियों को 1.64 करोड़ रुपए नकद और 400 ग्राम सोने के चार बिस्किट बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई है। ब्रोकर, स्क्रैप डीलर और कंपनियां जांच के दायरे में राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घोटाले में कई ब्रोकर, स्क्रैप डीलर और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने वाली कंपनियां भी जांच के दायरे में हैं। विभाग फिलहाल बोगस लेन-देन और फर्जी बिलिंग से हुए जीएसटी फ्रॉड की पूरी गणना कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि, आगे की विधिक कार्रवाई तेजी से की जाएगी। इसमें शामिल सभी लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ की GST चोरी:5 राज्यों में 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर किया फर्जीवाड़ा, 1.64 करोड़ कैश,400 ग्राम सोने बिस्किट मिले

















Leave a Reply