दलाई लामा की तस्वीर के सामने ही इंसाफ:छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 1962 से तिब्बतियों की 7 बस्तियां हैं

मैं हूं मैनपाट का तिब्बती कैंप… छत्तीसगढ़ के सरगुजा की ठंडी वादियों में हमारी 7 बस्तियां हैं। हम 1962 में तिब्बत से आए थे। हम शरणार्थी कहलाते हैं, पर अब यही हमारा घर है। यही हमारी मिट्टी, यही हमारी संस्कृति की दूसरी सांस है। 62 साल से यहां रह रहे, लेकिन कभी थाने नहीं गए। कोर्ट-कचहरी नहीं की। अगर आपस में मनमुटाव हुआ तो कैंप लीडर ने दोनों पक्षों को बुलाया, बात कर हल निकाला। अगर वहां भी समाधान न निकला तो सेटलमेंट ऑफिस गए, जहां लोग खुद तय करते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। जिसकी गलती होती है, वो चुपचाप आता है, दलाई लामा की तस्वीर पर माला चढ़ाकर क्षमा मांगता है। बात वहीं खत्म हो जाती है। हम शांति से ही नहीं रहते, मेहनत भी करते हैं। मैनपाट में खरीफ की पहली आलू की खेती हमने ही की। टाऊ की जैविक खेती भी करते हैं। ठंड में गर्म कपड़ों का व्यापार होता है। आज हमारे 60 से ज्यादा युवा भारतीय सेना में हैं। शादी में न बैंड-बाजा-बारात का तामझाम करते हैं और न दहेज लेते हैं। अगर रिश्ता नहीं निभा, तो समाज शांतिपूर्वक अलग करा देता है। पर्यावरण संरक्षण हमारे संस्कार में है। हमारे पास सेंट्रल स्कूल है, जहां बच्चे शिक्षा और संस्कार साथ सीखते हैं। 2009 में भारत सरकार ने हमें वोटिंग अधिकार दिया। अब हम सिर्फ मेहमान नहीं, इस देश के जिम्मेदार नागरिक भी हैं। अपनी ठंडी वादियों और पहाड़ियों के लिए मशहूर मैनपाट हम तिब्बतियों के घर के तौर पर भी जाना जाता है। यही मैनपाट को ‘छोटा तिब्बत’ बनाते हैं।
जनवरी से अब तक 60 केस दर्ज, इनमें कोई तिब्बती नहीं
मैनपाट के तिब्बती समुदाय की यह शांति और अनुशासन की कहानी है। जहां इस साल जनवरी से अब तक स्थानीय थाने में अन्य समाजों के झगड़े, जमीन विवाद जैसे 60 से ज्यादा केस दर्ज हुए। वहीं तिब्बतियों का एक भी मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। तिब्बती समाज को फैसले के ​लिए थाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। जमीन से जुड़े मुद्दे भी आपस में सुलझा लेते हैं
मैनपाट क्षेत्र में बसे तिब्बती कैंपों से थाने में कोई शिकायत या अपराध दर्ज नहीं हुआ। यह समुदाय बेहद अनुशासित और शांतिप्रिय है। तिब्बती समुदाय के लोग झगड़े, घरेलू विवाद या जमीन से जुड़े मुद्दे भी आपसी संवाद और सामूहिक समझदारी से सुलझा लेते हैं। थाने को न कभी बुलाया गया, न ही कभी इसकी जरूरत पड़ी।
– नवल किशोर दुबे, थाना प्रभारी, कमलेशवपुर, मैनपाट, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *