तस्वीर रायपुर के आरडी तिवारी स्कूल परीक्षा केंद्र की है, जहां जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसमें व्यापमं की परीक्षा में नकल रोकने के नए नियमों का असर साफ नजर आया। एक युवती फुल स्लीव का कुर्ता पहनकर इस केंद्र पर पहुंची। लेकिन, गेट पर उसे बताया गया कि नए नियम में फुल स्लीव में एंट्री नहीं मिलेली। गेट बंद होने में 3-4 मिनट बचे थे, तब युवती ने पास खड़े फल वाले की मदद से चाकू से आस्तीन कटवा ली। इसके बाद उसे एंट्री मिली। बता दें कि सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा नकल का मामला सामने के बाद व्यापमं ने नियमों में बदलाव किया था। इसमें फुल आस्तीन की शर्ट या कुर्ता, जूते पर रोक लगा दी गई है।
फुल स्लीव में रोका:युवती ने फलवाले से चाकू से आस्तीन कटवाई, तब परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली

















Leave a Reply