छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। तहसील ऑफिस के पास हत्यारों ने उसे किसी धारदार हथियार से दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। मौके पर खून से सने पैर के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम करण बघेल है। पुलिस की मानें तो युवक का उम्र करीब 24 से 30 साल के बीच है। वह रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था। शनिवार की रात मां दंतेश्वरी मंदिर के पास घूमने आया था। धारदार हथियार से मारा वहीं, मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित तहसील कार्यालय और दशहरा पसरा भवन के पास उसका कुछ अज्ञात युवकों के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से इसे दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। उसकी जांघ पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव को PM के लिए भेजा गया वारदात के हत्यारे के मौके से भाग निकले। जबकि घटनास्थल पर खून पूरी तरह फैल गया। जब रात में ही कुछ लोग उस तरफ पहुंचे, तो उन्होंने लाश देखी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस मौके पर खून से सने पैरों के निशान मिले। अब पुलिस आस-पास की दुकान, सरकारी भवन में लगे CCTV कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने कहा कि, मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। ……………………….. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ढाबा मालिक ने चाकू गोदकर मार डाला LIVE VIDEO: दुर्ग में 80 हजार उधार लिया था; पैसे मांगने आया युवक तो कर दी हत्या छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा का है। अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग मार्केट के पास स्थित ‘बिहार ढाबा’ में रविवार देर शाम ढाबा संचालक आशुतोष कुमार और 2 युवकों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
जगदलपुर में बीच शहर युवक की हत्या:दौड़ा-दौड़ाकर मारा, आरोपी फरार, खून से सने पैरों के निशान मिले;दंतेश्वरी मंदिर के पास घूमने आया था

















Leave a Reply