छत्तीसगढ़ के जशपुर में गोवंश की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 29 अगस्त को आरोपी गोवंश की हत्या कर मांस बांट रहे थे। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडापारा का है। दरअल, पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग खेत में गोवंश का मारकर मांस बांट रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत की घेराबंदी की। वहां से डेढ़ किलो गोवंश का मांस, कटा हुआ सिर, पैर और पूंछ बरामद किए गए। साथ ही मांस काटने के औजार भी जब्त किए गए। इन्हें भेजा गया जेल गिरफ्तार आरोपियों में राजू कुजूर (40), रामेश्वर कुजूर (35), संदीप कुजूर (30), गोकुल टोप्पो (35) और विनय कुजूर (35) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि गोवंश राजू कुजूर का था। विनय कुजूर ने बाकी मांस को नाले में बहा दिया, जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उन पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जशपुर में गोवंश की हत्या करने वाले 5 गिरफ्तार:खेत में मारकर मांस बांट रहे थे सभी, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

















Leave a Reply