खैरागढ़ की सरकारी देशी शराब दुकान से खरीदी गई सफेद शराब के पौवे में एक मृत कीड़ा मिला है। पौवा पूरी तरह सील-बंद था और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ के निशान नहीं थे। एक युवक ने बोतल खोलने से पहले ही कीड़े को तैरता हुआ देखा। उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया। यह घटना शराब निर्माण और सप्लाई प्रक्रिया में लापरवाही को दर्शाती है। दुकान संचालक ने स्पष्टीकरण दिया कि उन्हें डिस्टलरी से सील पैक बोतलें मिलती हैं। उनका पैकिंग प्रक्रिया में कोई हाथ नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार खुद शराब बेच रही है, इसलिए यह उसकी जिम्मेदारी है। खैरागढ़ के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। वे शराब की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। प्रशासन और दुकान संचालक दोनों के खिलाफ लोगों में नाराजगी है।
खैरागढ़ में सरकारी शराब की सील बंद बोतल में कीड़ा:डिस्टलरी से आई बोतल में मिला मरा कीड़ा, दुकान संचालक बोला-पैकिंग में हमारी भूमिका नहीं


















Leave a Reply