कोंडागांव में निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण का आठवां चरण शुरू:पूर्व सैनिक दे रहे टिप्स, प्रदेशभर से युवा ले रहे प्रशिक्षण

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव द्वारा विकास नगर स्टेडियम में निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आठवां चरण आज से शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई, जिसमें ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से पूरा मैदान गूंज उठा। इस शिविर में जिलेभर से आए सैकड़ों युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया है। उन्हें अग्निवीर, थल सेना, जल सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, असम राइफल्स, एसएसबी, छत्तीसगढ़ आर्म्ड पुलिस फोर्स, रेलवे पुलिस फोर्स, छत्तीसगढ़ पुलिस, बस्तर फाइटर, होमगार्ड और फॉरेस्ट गार्ड सहित विभिन्न सुरक्षा बलों की भर्ती के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। साथ ही, चयन प्रक्रिया की तैयारी हेतु शारीरिक प्रशिक्षण भी शुरू किया गया है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी परिषद की बैठक में मौजूद इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिला अध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सह सचिव रवि ठाकुर, सदस्य रतिराम सोरी और सेवारत सैनिक श्रीकांत तिवारी सहित परिषद के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उनमें अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने जोर दिया कि आज के युवा केवल रोजगार की तलाश में नहीं हैं, बल्कि देश की सुरक्षा में योगदान देने के लिए भी उत्साहित हैं। शिविर में शामिल युवक-युवतियों ने इस प्रशिक्षण को एक सुनहरा अवसर बताया। उनका कहना है कि यहाँ उन्हें सैन्य भर्ती की बारीकियों से लेकर शारीरिक तैयारी तक का व्यावहारिक अनुभव मिल रहा है। देशभक्ति के उत्साह और युवाओं के जोश से भरे इस आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि बस्तर अंचल के युवा सुरक्षा बलों में अपना भविष्य बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *