महासमुंद में एम्बुलेंस ड्राइवर ने मरीज को लगाए टांके:सड़क हादसे में जख्मी हुआ था युवक, गरियाबंद में महिला गार्ड ने लगाया था इंजेक्शन

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला अस्पताल में नर्स की जगह महिला गार्ड के मरीज को इंजेक्शन लगाया। अब महासमुंद जिले से एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें एम्बुलेंस ड्राइवर सड़क हादसे में घायल मरीज के सिर पर टांके लगा रहा है। मामला बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त की रात डोंगा खम्हरिया के रहने वाले नोमेश ध्रुव को सड़क हादसे में चोटें आई थी। रात 10:15 बजे 112 एम्बुलेंस से उसे बागबाहरा सीएचसी लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर या ड्रेसर की जगह निजी एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज यादव ने मरीज के सिर पर टांके लगा दिए। ड्राइवर के खिलाफ FIR के निर्देश जिसका किसी ने फोटो खींच लिया। इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब CMHO डॉ. नागेश्वर राव ने एम्बुलेंस ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच टीम का गठन किया गया है। दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई इस मामले में बीएमओ डॉ. बुधियार सिंग बढ़ई ने बताया कि, घटना के दिन वे ड्यूटी पर नहीं थे। CMHO ने सभी BMO को सख्त निर्देश दिए हैं कि, भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गरियाबंद में नर्स की जगह महिला गार्ड ने लगाया था इंजेक्शन इससे पहले, गरियाबंद जिला अस्पताल की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें अस्पताल की महिला गार्ड एक महिला मरीज को इंजेक्शन लगाती दिख रही थी। घटना पिछले 19 अगस्त की है, जब पूर्व पार्षद योगेश बघेल अपने भतीजे के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि, वार्ड में स्टाफ नर्स की जगह महिला गार्ड मरीज को इंजेक्शन लगा रही है। उन्होंने अपने मोबाइल पर इसकी तस्वीर खींच ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तस्वीर वायरल होने के बाद हरकत में आए कलेक्टर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेकर सुनवाई की थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *