मुंगेली कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त चार आरोपियों को छह माह के लिए जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। इन चारों को आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर मुंगेली और उसके पड़ोसी जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने का निर्देश दिया गया है। जिलाबदर किए गए आरोपियों में दीपक साहू (वार्ड क्रमांक 12, सरगांव), गरूण सिंह (ग्राम नगपुरा, सरगॉव), योगेश्वर आर्मो (ग्राम करही, सिटी कोतवाली) और सिद्धांत सिंह ठाकुर (ग्राम लालाकापा, सिटी कोतवाली) शामिल हैं। इन्हें कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार-भाटापारा और डिंडोरी में भी छह माह तक प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन अपराध में पाई गई संलिप्तता एसपी से मिले रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक साहू साल 2018 से अवैध शराब, मादक पदार्थ (गांजा) के विक्रय, शासकीय कार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट और महिला से छेड़छाड़ जैसे अपराधों में शामिल रहा है। गरूण सिंह पिछले छह-सात सालों से घर में घुसकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, मारपीट, आपराधिक अभित्रास, गृह अत्याचार और दादागिरी के अपराधों में लिप्त रहा है। इसी प्रकार, योगेश्वर आर्मो साल 2017 से लगातार बलवा, मारपीट और आगजनी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा है। सिद्धांत सिंह ठाकुर भी आपराधिक प्रवृत्ति का है और साल 2016 से लगातार बलवा, रास्ता रोककर आगजनी और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त पाया गया है।
मुंगेली में 4 अपराधी जिलाबदर:आपराधिक गतिविधियों के चलते 6 माह के लिए आदेश जारी, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई


















Leave a Reply