धमतरी में गड्ढों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन:युवाओं ने गड्ढे में लगाए पोस्टर, नेताओं और अधिकारियों को बताया ‘उंघर्रा-लबरा’

छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुधवार को शहर की खराब सड़कों के विरोध में युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है। युवाओं ने हटकेशर चौक के पास एक बड़े गड्ढे में पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया। पोस्टर में लिखा था “सड़क में डबरा है, इंहा के नेता आउ अधिकारी उंघर्रा (नींद में), लबरा (झूठ बोलनेवाला) है”। दरअसल, शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इससे स्थानीय निवासी और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोग परेशान हैं। गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। युवाओं ने गड्ढे में पोस्टर लगाकर लोगों को चेतावनी दी कि वे इस क्षेत्र से न गुजरें, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आवेदन देने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई प्रदर्शन में शामिल युवा डोमेश्वर साहू ने बताया कि गड्ढों की समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर, विधायक, महापौर, पीडब्ल्यूडी और मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया गया है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि रोज लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा पर लगाए ये आरोप डोमेश्वर ने कहा कि आम जनता को बाइक या पैदल चलना पड़ता है, जबकि नेता और अधिकारी कारों में सफर करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस इसलिए विरोध नहीं कर रही, क्योंकि उनका विधायक है और भाजपा इसलिए चुप है क्योंकि उनकी सरकार है। शिकायत करने पर दिया गया था मरम्मत का आश्वासन डोमेश्वर साहू ने महापौर को ‘लबरा’ और विधायक को ‘उंघर्रा’ बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन अंधा है। उन्होंने बताया कि जब वे पीडब्ल्यूडी विभाग में शिकायत करने गए थे, तो अधिकारियों ने गड्ढों का स्थान पूछा और भरने का आश्वासन दिया था। लेकिन शहर में अनगिनत गड्ढे हैं और धमतरी अब गड्ढों का शहर बन गया है। गड्ढे का श्रेय कौन लेगा? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हाईटेक बस स्टैंड के लिए विधायक और महापौर श्रेय लेने में जुटे हुए हैं। धमतरी में हुए गड्ढे का श्रेय कौन लेगा। इसी गड्ढे पर पिछले बार भाजपा के लोग गड्ढे में रोपाई कर विरोध जताया था। वहीं भाजपा सरकार आने पर कांग्रेसियों ने भी इसी गड्ढे में रोपाई की और विरोध जताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *