रायगढ़ में शो-रूम का स्टाफ ही निकला चोर:कर्ज चुकाने चोरी की, साढ़े 3 लाख कैश लेकर भागा था; बाड़ी में छिपाए थे पैसे

रायगढ़ जिले में होंडा शो-रूम से साढ़े 3 लाख कैश चुराने वाला आरोपी पकड़ा गया है। शॉप में काम करने वाले स्टाफ दिनेश साहू ने ही चोरी की वारदात की थी। 13 जुलाई की रात वह साइड के गेट से छिपकर दुकान के अंदर घूसा और सभी के जाने के बाद लॉकर लेकर छिपते हुए भाग गया था। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने बताया कि अलग-अलग काम से उसके ऊपर करीब डेढ़ लाख का कर्ज हो गया था। शो-रूम में दिन भर की बिक्री को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसने चोरी की। घर के बाड़ी में पैसों को छिपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। संचालक ने थाने में शिकायत की घटना 13 जुलाई की रात की है। अगले दिन 14 जुलाई की सुबह शारदा होंडा शो-रूम के संचालक पंकज अग्रवाल (50 साल) जब दुकान पहुंचे तो वहां लॉकर गायब था। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस संचालक ने बताया कि शो-रूम के ऑफिस में रखे दिनभर की बिक्री 3 लाख 72 हजार 570 रुपए थी, जो लॉकर में रखा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। ऑफिस में लगा कैमरा धुंधला होने से चोर की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद जूटमिल थाना प्रभारी समेत उनकी टीम ने शो रूम के सभी स्टाफ से पूछताछ किया। तब पता चला कि एक स्टाफ ग्राम कोतरलिया का रहने वाला दिनेश साहू काम पर नहीं आ रहा है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। ऐसे में पुलिस को उस पर संदेह हुआ। संदेही की गतिविधियों पर रखा नजर संदेही की गतिविधियों पर नजर रखने मुखबिर तैनात किए गए। जहां मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में इसका हाथ हो सकता है। ऐसे में पुलिस टीम ग्राम कोतरलिया पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने ले आयी। कर्ज के कारण चोरी करना बताया पूछताछ में दिनेश साहू (40 साल) ने शो-रूम से चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसके ऊपर कर्ज चढ़ा है, इसलिए उसने चोरी की। उसने बताया कि चुराए पैसे से करीब 20 हजार खर्च कर चुका है। शेष रुपए अपने घर की बाड़ी में छिपाकर रखा है। ऐसे में पुलिस बाड़ी से लॉकर समेत 3 लाख 52 हजार 240 रुपए बरामद कर लिया। आरोपी जेल दाखिल इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लॉकर समेत नगदी रकम बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *