रायगढ़ में सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ा…VIDEO:सब्जी के 50 रुपए को लेकर शुरू हुआ विवाद, पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ सब्जी व्यापारी एक वर्दीधारी आरक्षक से बहस करते नजर आ रहे हैं, इस दौरान एक व्यापारी ने पुलिसकर्मी का कॉलर भी पकड़ लिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरक्षक लव कुमार साय (41) घरघोड़ा थाना में पदस्थ है। शुक्रवार को रायगढ़ मीटिंग में शामिल होने आया था। मीटिंग के बाद वह संजय कॉम्प्लेक्स स्थित मंडी में सब्जी लेने गया था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिला और पुरुष सब्जी व्यापारियों ने उससे विवाद शुरू कर दिया। बहस के बीच एक व्यापारी ने उसकी वर्दी का कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की करने लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि आरोपी का नाम बबलू पटेल है। मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बबलू पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुपए लेन-देन के विवाद की आशंका
बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत सब्जी के पैसों को लेकर हुई। पुलिसकर्मी ने 50 रुपए की सब्जी खरीदी थी और महिला सब्जी दुकानदार को पैसे दिए। लेकिन महिला ने रुपए मिलने से इनकार कर दिया। इसे लेकर पुलिसकर्मी और महिला सब्जी दुकानदार के बीच बहस शुरू हो गई। इसी दौरान बबलू पटेल वहां पहुंचा और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बबलू ने पुलिसकर्मी से झूमाझटकी की और उसकी वर्दी का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई की है। अपराध दर्ज कर जांच कर रहे
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने जानकारी दी कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने सब्जी व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। …………………………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें कॉन्स्टेबल को लाठी-रॉड से पीटा, सिर फटा,VIDEO:बिलासपुर में स्कूटी सवार बदमाशों ने टक्कर मारी, शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर मारपीट की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ बदमाशों ने एक कॉन्स्टेबल पर बीच सड़क लाठी और रॉड से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में आरक्षक सतीश कुमार लोधी का सिर फट गया, वह खून से लथपथ अस्पताल पहुंचा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *