रायपुर के साइंस सेंटर रोड पर 10-15 युवकों के गुट ने मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। मारपीट की वजह आपसी रंजिश बताई जा रहा है। हालांकि, इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है। वहीं, कोरबा में एक महिला ने नशे में धुत युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था। महिला को अश्लील इशारे और गालियां दे रहा था। इससे नाराज होकर महिला ने उसे चप्पलों से चार बार मारा। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाईपास रोड का है। मारपीट की दोनों घटनाएं अब विस्तार से पढ़िए:- रायपुर में मारपीट की देखिए ये तस्वीरें… रायपुर में वीडियो वायरल होने बाद हरकत में आई पुलिस जानकारी के मुताबिक, विवाद आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ था, जो अचानक सड़क पर हिंसक रूप ले लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़के को पहले दौड़ाया गया और फिर घेरकर लात-घूंसों से हमला किया गया। मारपीट के दौरान वहां से गुजरने वाले लोग रुककर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पंडरी निरीक्षक कमलेश देवांगन का कहना है कि, इस मामले में अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो रविवार से वायरल हो रहा है। वीडियो की जांच कर युवकों की पहचान की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। असामाजिक तत्वों का रहता है डेरा स्थानीय लोगों के मुताबिक साइंस सेंटर रोड और आसपास के क्षेत्रों में आए दिन असामाजिक तत्व जुटते हैं और हंगामा करते रहते हैं। कई बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद पुलिस की गश्त कमजोर रहती है। उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी बढ़ाए बिना ऐसे घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा। कोरबा में महिला ने मनचले को पीटा दरअसल, युवक को पीटने वाली महिला ‘दीदी ठेला’ के नाम से दुकान चलाती है। वह अपने ठेले पर काम कर रही थी। इसी दौरान शराबी युवक पास के एक कपड़े की दुकान से लौटकर आया और महिला के साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके साथ ही अश्लील इशारे करने लगा। महिला ने जब उसकी हरकतें बर्दाश्त नहीं कीं, तो सबक सिखाने के लिए उसे चप्पलों से जमकर पीटा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला युवक की पिटाई कर रही है। वीडियो में वह उसका कॉलर पकड़कर बदसलूकी पर सवाल भी करती नजर आ रही है। पुलिस से कई बार शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई महिला का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार नशे में धुत युवक उनकी दुकान पर आकर बदतमीजी कर चुके हैं। उन्होंने कई बार मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उन्हें खुद ही कदम उठाना पड़ा। ……………………………………. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में ट्रांसपोर्टर ने युवक को रॉड से पीटा:ट्रक साइड करने को लेकर हुआ था विवाद, हरियाणा के हैं तीनों आरोपी,युवक को आई चोटें रायपुर में ट्रांसपोर्टर ने युवक की रॉड से पिटाई कर दी है। विवाद ट्रक साइड करने की बात को लेकर हुआ था। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी हरियाणा के रहने वालें हैं, जिनमें ट्रांसपोर्टर और उसका भतीजा समेत तीन लोग शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
रायपुर में 10-15 लड़कों ने युवक को लात-घूंसों से पीटा,VIDEO:कड़े से भी किया वार, कोरबा में महिला ने नशेड़ी की चप्पलों से पिटाई की

















Leave a Reply