रायपुर में नशीली सिरप भेजते 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है। घटना कबीर नगर थाना इलाके की है। पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति उम्र 21-22 साल जो कि सोनडोंगरी तालाब के पास बोरी के अंदर और बैग में अवैध नशीली सिरप रखे हुए हैं। जिसे बचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों घेराबंदी कर ली। आरोपियों के पास से 100 नशीली सिरप बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें से एक आरोपी सुरेंद्र सिंह की भी सप्लायर के तौर पर मौजूदगी पाई गई है। गिरफ्तार आरोपी 1) राहुल बंजारे पिता महेश बंजारे निवासी सतनामी बस्ती पीपल पेड़ के पास 2) नंदन मिश्रा पिता प्रमोद मिश्रा निवासी ग्राम मजगाँव तहसील देव तालाब जिला रीवा (म.प्र.) हाल पता अवधपारा सोनडोंगरी 3) सुरेंद्र सिंह ग्राम बनगोठरी थाना पिलानी जिला झुनझुन राजस्थान हाल पता सेक्टर 4 उदया सोसाइटी बिजली ऑफिस के पास थाना आमानाका जिला रायपुर
रायपुर में नशीली सिरप बेचते 3 आरोपी गिरफ्तार:ग्राहक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने की घेराबंदी, 100 नशीली सिरप बरामद

















Leave a Reply