रायपुर में कंपनी के प्रोडक्ट बिक्री के नाम पर ठगी की वारदात हुई है। आरोपियों ने लोगों को मेंबरशिप दिलाने के नाम पर भी पैसे वसूले। उन्होंने रहने-खाने की सुविधा के साथ नौकरी का झांसा दिया। इस मामले में कुछ लोगों को जब कंपनी की एक्टिविटी पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बोरियाकला निवासी जागेश्वरी यादव ने थाना मुजगहन में शिकायत दर्ज कराई है कि RIL India Marketing Pvt. Ltd./ WEICONIC Pvt. Ltd. नाम की कंपनी में मेंबरशिप दिलाने के नाम पर उनसे 46,000 रुपए की ठगी की गई है। शिकायत के अनुसार, कंपनी के ब्रांच मैनेजर गुरचरण साहू, पुनीत प्रजापति, निर्मला ठाकुर (उर्फ निर्मला सामंत) और शिवानी ठाकुर (उर्फ शिवानी बोहरा) मिलकर कंपनी का संचालन करते हैं। ये लोग लोगों को दैनिक उपयोग के कपड़े और ब्यूटी प्रोडक्ट की मेंबरशिप लेने के लिए प्रेरित करते थे और 10% कमीशन देने का वादा करते थे। फिर मेंबरशिप लेने के बहाने 46000 रुपए जमा करवाया। 4 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों ने लोगों को वादा भी किया कि उन्हें वेतन, रहने के लिए आवास और भोजन की सुविधा दी जाएगी, जिससे लोग झांसे में आ गए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी गुरूचरण साहू, पुनीत कुमार प्रजापति, निर्मला ठाकुर उर्फ निर्मला सामंत और शिवानी ठाकुर उर्फ शिवानी बोहरा को गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर में कंपनी के प्रोडक्ट बिक्री के नाम पर ठगी:मेंबरशिप दिलाने के नाम पर वसूले पैसे, 2 महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

















Leave a Reply