रायपुर में ड्रग्स गिरोह के पांच और आरोपी गिरफ्तार:युवक-युवती सहित पांच आरोपियों से पूछताछ जारी; जल्द होगा खुलासा, दो दिन में 16 पकड़ाए

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क में शामिल पांच और आरोपियों को पकड़ा है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रायपुर पुलिस के अधिकारी पूरे मामले का खुलासा जल्द करेंगे। बतादें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर ड्रग्स पार्टी करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, वो इस वीडियो से जुड़े ही बताए जा रहे हैं। अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस रायपुर पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर अब तक 22 आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी सिंडिकेट बनाकर पाकिस्तान का ड्रग्स रायपुर में बेच रहे थे। आरोपियों से 1 करोड़ का हेरोइन भी पुलिस ने बरामद किया था। आरोपियों ने पाकिस्तान का ड्रग्स 200 से ज्यादा लोगों को बेचने की बात कबूल की है। IB, ATS और नारकोटिक्स भी कर रही जांच ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ रायपुर पुलिस के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और ATS भी जांच कर रही है। IB की टीम ने पाकिस्तान का ड्रग्स बेचने वाले सिंडिकेट के सरगना से पुलिस रिमांड में पूछताछ भी की है। अफसरों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां होगी। भास्कर ने ड्रग्स बेचने वाले आरोपियों के नेटवर्क का किया था खुलासा रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट एक्टिव है। ये आरोपी अलग-अलग गुटों में हेरोइन, MDMM और काला चिट्‌टा जैसी नशीली सामग्री दे रहे हैं। आरोपी कोड वर्ड के सहारे पूरा कारोबार कर रहे हैं। इस बात का खुलासा दैनिक भास्कर टीम ने किया था। भास्कर ने प्रकाशित खबरों के आधार पर अफसरों ने कार्रवाई की और 10 दिन के अंदर ड्रग्स बेचने वाले 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से पुलिस ने करोड़ों की ड्रग्स जब्त की है। केस की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *