रायपुर गणेश-पंडाल में आइटम सॉन्ग पर बवाल,मूर्ति ढकी:स्टेज की लाइट बंद करवाई, हिंदू-संगठनों ने भजन गाया, 4 घंटे प्रदर्शन,12 थाने के TI तैनात रहे

रायपुर के लाखे नगर में स्थापित भगवान गणेश की AI प्रतिमा को लेकर पंडाल के बाहर जमकर बवाल हुआ। सिंधी युवा एकता गणेश उत्सव समिति के पंडाल के पास राम भक्त सेना और हिंदू संगठन के लोगों प्रदर्शन किया। संगठन ने कहा कि जब तक प्रतिमा को विसर्जित नहीं करेंगे, हम प्रदर्शन करते रहेंगे। लाखे नगर में सड़क को जाम कर दिया गया। दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई। बवाल के बीच 12 थानों के थानेदार मौके पर मौजूद रहे। साथ ही बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस और प्रशासन के समझाने पर मूर्ति को पर्दे से कवर किया गया है। 4 घंटे तक हंगामे के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए। शिकायत के बाद आजाद चौक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि समिति को पहले भी प्रतिमा के मूल स्वरूप में स्थापना करने के लिए कहा गया था, लेकिन भगवान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई। पहले ये तस्वीरें देखिए- स्टेज की लाइट बंद करवाई गई
बवाल के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता ताली बजाकर भगवान हनुमान का भजन गाते रहे। स्टेज की लाइट बंद करवा दी गई थी। इस पूरे विवाद के बीच भी लगातार श्रद्धालु पहुंचते रहे। वे गणपति जी की फोटो क्लिक करते रहे। सनातन धर्म का अपमान हुआ- नील कंठेश्वर महाराज
नील कंठेश्वर मंदिर के पुजारी नील कंठेश्वर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन ने पहले ही ज्ञापन दिया था लेकिन बातों को नजर अंदाज किया गया। पंडाल में अश्लील गीतों के साथ डांस कार्यक्रम कराया गया- हिंदू संगठन
जगन्नाथ नगर निवासी खेमासागर हियाल (प्रवक्ता, राम भक्त सेना महानगर, रायपुर) ने इस संबंध में आजाद चौक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि 4 सितंबर की सुबह लगभग 2:18 बजे समिति के पंडाल पर फिल्मी, अश्लील गीतों के साथ डांस कार्यक्रम कराया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि समिति को पहले भी प्रतिमा के मूल स्वरूप में स्थापना करने के लिए कहा गया था, लेकिन इसके बावजूद भगवान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई। देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *