रायपुर में महिला के नाखून की चमड़ी से पकड़ाए हत्यारे:गला दबाकर फांसी पर लटकाए, DNA टेस्ट में फंसे, 22 महीने बाद पति-बेटा गिरफ्तार

रायपुर में एक महिला के नाखून में लगी चमड़ी के DNA टेस्ट 22 महीने बाद हत्यारे पति और बेटे पकड़े गए। आरोपियों ने घरेलू विवाद के बाद महिला की गला दबाकर हत्या की, फिर उसे फांसी पर लटका दिया। पूछताछ में आरोपी लगातार अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। मामला उरकुला खमतराई थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 29 जनवरी 2024 को कान्ति साहू (44) निवासी उरकुरा को मृत हालत में अंबेडकर अस्पताल में लाया गया। जहां लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि, महिला के शरीर में 13 जगह पर चोट के निशान है। महिला की मौत गला दबाकर की गई है। पुलिस ने महिला के पति डोमार सिंह साहू और बेटे धर्मराज साहू से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला ने फांसी लगाई है। उसे अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस को दोनों बाप बेटे के बयान पर शक हुआ। वो कई बार अपना बयान भी बदलकर पुलिस को गुमराह करते रहे। इस संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने महिला का विसरा सैंपल जांच के लिए भेजा। बाप-बेटे का लिया गया DNA सैंपल डॉक्टरों ने कांति साहू के दोनों हाथ के नाखून से सैंपल लिया था। साथ ही दोनों बाप-बेटे पर पुलिस को शक होने की वजह से उनका डीएनए सैंपल भी लिया गया। डीएनए जांच के दौरान एक्सपर्ट ने डोमार साहू और धरम राज साहू के ब्लड सैम्पल से मिले। डीएनए प्रोफाइल और मृतिका के नाखून में फंसे मिले चमड़ी के डीएनए को मैच किया। जिनका मिलान हो गया। घरेलू विवाद में की थी हत्या इसके बाद पुलिस ने दोनों बाप बेटों से कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों ने बताया कि, घरेलू विवाद के बाद उन्होंने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। लेकिन फंस जाने के डर से हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए लाश को फंदे पर लटका दिया था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी ……………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… प्रत्यक्षदर्शी बोला- मेरे सामने घसीटकर ले गए पेटी, VIDEO:लिफ्ट से निकालकर कार में डाला, बदबू फैली तो शक हुआ, गार्ड को सूचना दी रायपुर के सूटकेस मर्डर कांड में दैनिक भास्कर को एक नया एक्सक्लूसिव CCTV वीडियो मिला है। इसमें आरोपी लाश को बिल्डिंग से उतारकर बाहर ले जाते दिख रहे हैं। बिल्डिंग में रहने वाले एक युवक ने इसे खुद देखा भी। युवक ने बताया कि, मेरे सामने ही हत्यारों ने पेटी को लिफ्ट से उतारकर घसीटा, फिर कार में रखा। जब लिफ्ट में बदबू फैल गई तो मुझे शक भी हुआ। फिर उसने गार्ड को सूचना दी। लाश ले जा रहे लोग मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *