छत्तीसगढ़ के रायपुर में बेटे ने मां से विवाद करने वाले युवक की 3 दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी है। आरोपियों ने पहले युवक से जमकर मारपीट की, उसका गला दबाया, फिर कई बार डबरी में डूबा-डूबा कर मार डाला। लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जिससे यह आत्महत्या लगे। लेकिन लाश ट्रेन से नहीं कटी। लोको पायलट ने ट्रेन धीरे होने की वजह से लाश को देख लिया था। मृतक की पहचान खमतराई निवासी ओमकार के रूप में हुई। अब पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुला का है। जानिए क्या है पूरा मामला ? आरोपी भानु दास मानिकपुरी ने बताया कि, 9-10 सितंबर की रात संजय निषाद के घर पर अजय दास की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी और ओमकार रुके थे। ओमकार शराब पीकर लक्ष्मी दास के साथ विवाद कर रहा था। इसी दौरान अजय दास और भानू दास दोनों ने मिलकर ओमकार के साथ जमकर मारपीट की। फिर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर उरकुला रेलवे स्टेशन के पास सुनसान जगह पर लेकर गए। जहां दो साथी कमलेश दास और पीकेश दास भी पहुंचे। चारों ने मिलकर ओमकार को दोबारा मारा, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान उसे डबरी के पानी में भी बार-बार डुबाया गया। पटरी पर फेंकी लाश, लेकिन ट्रेन से नहीं कटी आरोपियों ने इस हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए ओमकार की लाश को पटरी पर फेंक दिया। हालांकि लाश ट्रेन से नहीं कटी। लोको पायलट ने ट्रेन धीरे होने की वजह से लाश को देख लिया। फिर पुलिस को सूचना दे दी। युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस को एक लावारिस ई-रिक्शा भी बरामद हुई। पता चला कि ई रिक्शा के मालिक ने किसी और को ई-रिक्शा बेच दिया था। लंबी जांच के बाद पता चला कि, लाश ओमकार ओझा की है। पुलिस ने जब ओमकार का नंबर ट्रेस किया। तो वह संजय निषाद के पास मिला। मुख्य आरोपी फरार पुलिस ने संजय से पूछताछ की तो पता चला भानु दास मानिकपुरी और अजय दास मानिकपुरी ने उसे मोबाइल दिया है। पुलिस ने भानु दास मानिकपुरी को पकड़ा। इसके बाद 27 सिंतबर को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी अजय दास मानिकपुरी फरार है। आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, ई-रिक्शा और मोबाइल जब्त किया गया है। ये 4 आरोपी हुए गिरफ्तार
रायपुर में मां से विवाद करने पर युवक की हत्या:गला दबाया फिर डबरी में डूबा-डूबा कर मार डाला, आत्महत्या दिखाने पटरी पर फेंकी लाश

















Leave a Reply