रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद अब 3 युवकों के ड्रग्स पार्टी का 3 वीडियो वायरल हो रहा है। टेबल पर बैठकर युवक प्लेट-मोबाइल पर ड्रग्स रखकर ATM कार्ड से पाउडर की लाइन बनाते, फिर रोल से नाक के सहारे खींचते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, टेबल पर शराब की बोतल और मोबाइल रखा हुआ है। दो युवक आपस में बात कर रहे हैं। एक युवक प्लेट में प्लास्टिक कार्ड के सहारे सफेद पाउडर (हेरोइन/ MDMA) की लाइन बनाते दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में युवक कार के अंदर बैठा हुआ है। अंदर बैठे-बैठे वो अपने मोबाइल पर सफेद पाउडर (हेरोइन/ MDMA) की 6 लाइन बनाकर रोल पेपर के सहारे उसे खींच रहा है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो भाटागांव के निजी फॉर्म हाउस का है। ड्रग्स बेचने वालों पर निगरानी और कार्रवाई क्यों जरूरी है? कैसे कोडवर्ड के सहारे नशीली सामग्री बेची जा रही है। रायपुर में इसकी खपत कितनी? इस रिपोर्ट में विस्तार से पढ़िए:- पहले ड्रग्स लेते युवकों की तीन तस्वीर देखिए… रायपुर में ड्रग्स बेचने वाले 3 गैंग एक्टिव तीन गैंग के आरोपी शहर में ड्रग्स बेचने का काम कर रहे हैं। एक गैंग भाठागांव, दूसरा गैंग आजाद चौक इलाका और तीसरा गैंग नेहरू नगर से ऑपरेट होता है। सभी लोग अपने-अपने ग्राहकों को उनकी डिमांड के अनुसार ड्रग्स सप्लाई करते हैं। गैंग ऑपरेट करने के लिए कई लड़कों को जोड़ रखे हैं। सड़क से लेकर जेल तक कई बार इन गैंग का नाम वारदातों में सामने आया है। हर दिन दो से तीन लाख की खपत पाकिस्तान की हेरोइन दिल्ली की बताकर शहर में खपाने वाले तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, रायपुर में हर दिन दो से तीन लाख रुपए की ड्रग्स बिक्री होती है। पुलिस को आरोपियों के पास से 200 से ज्यादा कंज्यूमर्स की जानकारी मिली है। इन कंज्यूमर्स को भी आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले भी रायपुर पुलिस कंज्यूमर्स पर कार्रवाई कर चुकी है। रायपुर में क्या-क्या बिक रहा ? रायपुर पुलिस 2025 से अब तक नशा बेचने वाले 550 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये आरोपी रायपुर में गांजा, एमडीएमए, एलएसडी, ओजी (विदेशी गांजा) हेरोइन, नशे की गोलियां, अफीम, कफ सिरप को बेचते और उसे लाते हुए पकड़े गए। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि, ये आरोपी ओडिशा से गांजा और महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा से ड्रग्स लाते और उनको रायपुर समेत कई जिलों में बेचते हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में यह आरोपी नशीली सामग्री पहुंचाते हैं। रायपुर के होटलों, पब और फॉर्म हाउस में आयोजित प्राइवेट पार्टियों में ड्रग्स को कोडवर्ड के सहारे बेचा जा रहा है। ये सब बात पुलिस की जांच में पहले भी सामने आ चुकी है। दो दिन पहले ही रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल 9 आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों ने पाकिस्तान का हेरोइन बेचने की बात स्वीकारी है। नशे के कारण बढ़ रहा क्राइम रायपुर समेत प्रदेश भर में मामूली विवाद पर चाकूबाजी, लूट, मारपीट, हत्या और घरेलू हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अधिकांश घटनाओं में आरोपी नशे के आदी पाए गए हैं। अब पढ़िए ड्रग्स सेवन कितना खतरनाक ? MDMA यानी मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) या मेफेड्रोन या एक्सटेसी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और जया शाह के वॉट्सऐप चैट से इसकी चर्चा शुरू हुई थी। इसके एक ग्राम की कीमत करीब 15 हजार रुपए है। नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। इसी तरह हेरोइन सेवन इतना खतरनाक है कि, अगर कोई व्यक्ति तीन से चार बार इसका सेवन कर ले, तो उसे इसकी लत लग जाती है। ज्यादा मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। ………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… 1. रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का VIDEO:500 के नोट पर कोकीन डालकर लाइन बनाई; केक-चॉकलेट और जालिम कोड वर्ड से बिक रहा रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर… 2. रायपुर में 3 करोड़ में पहुंची पाकिस्तान की हेरोइन:8 महीने से चल रहा था सिंडिकेट, 1.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 200 ग्राहकों की लिस्ट मिली छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। टिकरापारा पुलिस और ACCU की टीम ने छापेमारी कर 9 आरोपियों को पकड़ा है। चार बार में पाकिस्तान की 1 किलो हेरोइन रायपुर पहुंचाई गई। पढ़ें पूरी खबर…
रायपुर के फॉर्म हाउस-कार में लड़कों की ड्रग्स पार्टी, VIDEO:प्लेट-मोबाइल पर ATM से लाइन बनाकर नाक से खींचते दिखे; शहर में 3 गैंग एक्टिव

















Leave a Reply