छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के जरहाडीह ग्राम पंचायत में गणेश पूजा के दौरान विवाद खड़ा हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों की जगह भोजपुरी अश्लील गानों पर नृत्य का आयोजन किया गया। जिले से बाहर की नृत्यांगनाओं को बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक-युवतियों ने खुलेआम नोट उड़ाए। स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि यह सनातन धर्म और गणेश उत्सव की परंपरा के विपरीत है। धार्मिक आयोजनों में भक्ति और संस्कृति का संदेश देना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग कुछ ग्रामीणों ने गुमनाम रहते हुए कहा कि वे एक ही गांव के होने के कारण खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस गश्त और हस्तक्षेप की भी मांग की है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय थाने से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है।
धार्मिक कार्यक्रम में अश्लील डांस और नोटों की बरसात:बलरामपुर में भक्ति गीतों की जगह भोजपुरी गाने चलाए गए, ग्रामीणों ने जताया विरोध

















Leave a Reply