सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सारंगढ़ बिलासपुर रोड पर चंदाई मुख्य मार्ग पर हुई, जब एक अज्ञात माजदा वाहन ने खाना खाकर गाड़ी में बैठ रहे आठ दोस्तों को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान आकाश खांडे के रूप में हुई है। घायलों में वीरेंद्र कुर्रे, वीरेंद्र सूर्यवंशी और भोला प्रसाद शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में चार अन्य दोस्तों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं। देवी दर्शन के लिए गए थे चंद्रपुर मृतक के साथ मौजूद दोस्तों ने बताया कि वे सभी चंद्रपुर माता रानी के दर्शन कर लौट रहे थे। वापसी के दौरान, सारंगढ़ मुख्यालय के पास वे खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद जैसे ही वे अपने वाहन में बैठने वाले थे, तभी एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे अज्ञात माजदा वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात माजदा वाहन की तलाश में जुट गई है। सभी पीड़ित जयराम नगर, मस्तूरी, बिलासपुर के रहने वाले हैं।
सारंगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर, 1 युवक की मौत:देवी दर्शन कर लौट रहे थे, खाना खाकर गाड़ी में बैठ रहे थे 8 दोस्त


















Leave a Reply