बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी हो गईं हैं। मंदिर पूरी तरह सज चुका है। वहीं इस बार मंदिर में 11 हजार आस्था के ज्योत जलाने का लक्ष्य है। घी के ज्योत के लिए 2100 और तेल के ज्योत के लिए 1100 रुपए की रसीद काटी जा रही है। दरअसल, काउंटर और ऑनलाइन दोनों माध्यम से भक्त रसीद कटवा सकते हैं। विदेशों के भक्त भी ज्योत जलाने www.maadanteshwari.in वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। इसके अलावा यदि कोई भक्त पूरे 9 दिनों तक माता के दर्शन करना चाहता है तो 2100 रुपए की रसीद कटवा सकता है। VIP दर्शन की सुविधा मंदिर में भक्तों के लिए दंतेश्वरी देवी के करीब से दर्शन करने के लिए VIP दर्शन की सुविधा भी है। प्रति व्यक्ति 500 रुपए देकर VIP दर्शन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, बच्चों की एंट्री फ्री रहेगी। वहीं नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक कला मंच में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जबलपुर, रायपुर, रायगढ़ के कलाकार देंगे प्रस्तुति जबलपुर, रायपुर, रायगढ़ समेत अलग-अलग जगहों से जगराता करने मंडली को बुलाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मंदिर के पुजारी विजेंद्र नाथ जिया ने कहा कि, मंदिर में नवरात्र की सारी तैयारी हो गई है। मंदिर परिसर पूरी तरह से सज चुका है। 9 दिनों तक देवी की विशेष पूजा-अर्चना होगी। दंतेवाड़ा, गीदम में होटल की व्यवस्था, पंडाल भी बन रहे मां दंतेश्वरी के मंदिर पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगदलपुर से लेकर दंतेवाड़ा तक अब तक करीब 20 से ज्यादा पंडाल बने हैं। सुविधा केंद्र में रहने, स्वल्पाहार की व्यवस्था होगी। कुछ जगह समिति के सदस्य खाने का भी बंदोबस्त कर रहे हैं। बागमुंडी पनेडा, साहू समाज, नाका पारा, साईं समिति और PWD पारा के पंडाल में रुकने की व्यवस्था है। 10 लॉज की सुविधा दंतेवाड़ा और गीदम इन दोनों शहरों में कुल 10 से ज्यादा लॉज की सुविधा है। जहां 800 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक के AC और नॉन AC रूम आसानी से मिल जाएंगे। CCTV कैमरे से निगरानी शारदीय नवरात्र के वक्त दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करने लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में जिला मुख्यालय के अलग-अलग जगहों पर कुल 100 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर की हर गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। दंतेवाड़ा के ASP आरके बर्मन ने कहा कि मंदिर परिसर से लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में जवानों को तैनात किया जाएगा। 25 घंटे पेट्रोलिंग वाहन भी चलेगी। इस दिन होंगे ये कार्यक्रम, फेरबदल भी हो सकता है
शारदीय नवरात्र…2100 में 9 दिन VIP दर्शन की सुविधा:दंतेश्वरी मंदिर में 11 हजार ज्योत जलाने का लक्ष्य; USA के भक्तों ने भी कटवाई रसीद

















Leave a Reply