त्योहारी सीजन में स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है। इसको संभालना रेलवे प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है। इसको देखते हुए इस बार राजधानी के स्टेशन परिसर में पहली बार अस्थाई तौर पर दो होल्डिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया है। इसे वीआईपी गेट और कैफे लाइट के पास बनाया जाएगा। इसमें करीब 10-10 हजार यात्रियों के बैठने की जगह रहेगी। यहां 50 से अधिक नए सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन के बाहर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ताकि यात्रियों को गाड़ियों के आने-जाने की जानकारी मिलती रहे। आरपीएफ, जीआरपी, कामर्शियल और सिविल डिफेंस के करीब 100 से अधिक अस्थाई तौर पर तैनात किए जाएंगे। वहीं रेलवे परिसर को एआई से लैस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि दीपावली के समय ट्रेनों में यात्रा करने वालों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 80 हजार से ज्यादा यात्री आवाजाही करते हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में यह संख्या बढ़कर 1 लाख के पार हो जाती है। यात्रियों की संख्या बढ़ने से प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज जमा हो जाते हैं। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि स्टेशन पर सुरक्षा का प्रबंधन भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए रेलवे होल्डिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया है। इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां, पीने के पानी की सुविधा, और शौचालयों का इंतजाम रहेगा। यात्री अपनी ट्रेन के आने से कुछ समय पहले ही प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। इसके लिए अनाउंसमेंट सिस्टम को भी और बेहतर किया जाएगा, ताकि यात्रियों को सही समय पर जानकारी मिल सके। एटीवीएम से मिलेगा टिकट
रेलवे के अफसर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम और मोबाइल यूटीएस टिकटिंग की सुविधा रहेगी, ताकि टिकट लेने में समय बचे। इसके साथ ही यात्रियों को ट्रेनों के पल-पल की जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि ट्रेनों के समय और प्लेटफार्म की जानकारी यात्रियों को समय से मिल सके। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एआई आधारित निगरानी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही त्योहार तक प्रत्येक इंट्री गेट पर जवान तैनात रहेंगे। छठ तक 6 पूजा स्पेशल ट्रेनें त्योहारी सीजन शुरू हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। रेलवे आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के चलने से करीब 90 हजार से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी। इसमें प्रमुख रुप से इतवारी-शालीमार-इतवारी दुर्गा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक। दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से 24 नवंबर तक। बिलासपुर–यलहंका–बिलासपुर साप्ताहिक उत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 9 सितंबर से 19 नवंबर तक चलेगी।
त्योहारी सीजन में एक लाख यात्रियों का दबाव:रायपुर स्टेशन में पहली बार बनेगा स्पेशल होल्डिंग एरिया, एआई कैमरों से की जाएगी निगरानी

















Leave a Reply