सूदखोर रोहित-तोमर की पत्नी भावना हिरासत में:पति के संपर्क में होने का मिला था इनपुट, पुलिस कर रही पूछताछ, तोमर-ब्रदर्स को कोर्ट का नोटिस

ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुरानी बस्ती पुलिस भावना से पूछताछ कर रही है। जिससे फरार दोनों भाइयों के बारे में सुराग मिल सके। दरअसल, रायपुर पुलिस को इनपुट मिला था कि, भावना तोमर अपने पति के संपर्क में है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने भावना को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, भावना की गिरफ्तारी भी हो सकती है। बता दें कि, वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और वसूली से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। रोहित तोमर की पत्नी से हो रही पूछताछ भावना तोमर को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है कि, वीरेंद्र और रोहित कहां छिपे हैं। किन लोगों से उनका संपर्क हो रहा है। फरारी के दौरान वे कहां-कहां रुके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से दोनों आरोपियों की लोकेशन और नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है। तोमर बंधुओं को फरार घोषित करते उद्घोषणा जारी सोमवार को तोमर बंधुओं को कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन दोनों कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर को फरार घोषित करते हुए उद्घोषणा (Proclamation Notice) जारी की है। दोनों को 18 जुलाई तक कोर्ट में हाजिर होने कहा है। अगर वे इस बार भी उपस्थित नहीं हुए तो पुलिस को कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई करनी होगी। पुलिस ने बताया कि, 14 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होने की सूचना दोनों के घर पहुंचाकर दी गई थी, लेकिन फिर भी वे कोर्ट नहीं पहुंचे। कोर्ट कब जारी करता है उद्घोषणा ? बता दें कि, जब कोई व्यक्ति, आमतौर पर कोई आरोपी, बार-बार कोर्ट की तारीखों पर पेश नहीं होता, तो कोर्ट एक सार्वजनिक ऐलान (उद्घोषणा) करता है कि उस व्यक्ति को तय तारीख तक अदालत में पेश होना है। यह ऐलान अखबार, सार्वजनिक जगहों या नोटिस बोर्ड पर चिपकाकर किया जाता है। सबको जानकारी हो और वह व्यक्ति छिप न सके। आरोपी तय तारीख तक अदालत में उपस्थित नहीं होता तो उसके खिलाफ कोर्ट गैरजमानती वारंट या कुर्की जैसी सख्त कार्रवाई करता है। निगरानी गुंडा बदमाश में है रोहित तोमर सूदखोर रोहित तोमर निगरानी गुंडा बदमाश है। आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी में 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेल के मामले में जेल भी जा चुका है। सूदखोर रोहित गोल्डन मैन के नाम से जिले में मशहूर है। रसूखदारी बनी रहे, इसलिए आरोपी अपने गिरोह के साथ समय-समय पर कार्यक्रमों में भी दिखता है। —————————– तोमर ब्रदर्स से जुड़ी और खबर… तोमर-ब्रदर्स के सूदखोरी के धंधे में परिवार की महिलाएं भी:पीड़ित बोले- धमकाकर रजिस्ट्री करवाई, कोरे स्टांप पर साइन करवाया, वीरेंद्र-रोहित फरार एक पीड़ित के थाने में दिए बयान के मुताबिक, इन लोगों ने उधार के एवज में भरा चेक, कोरा चेक, कोरे स्टाम्प पर साइन करवाया। पैसे की वसूली के लिए लगातार मारने की धमकी और जेल भेजने की धमकी दी। इसके साथ ही डरा धमकाकर औने पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *