मंदिर-हसौद में डीजल चोर फिर सक्रिय:मध्य प्रदेश के आरोपी सिंडिकेट बनाकर गाड़ियों से कर रहे थे डीजल चोरी, CCTV के आधार पर पुलिस ने पकड़ा; 3 आरोपी गिरफ्तार

मंदिर हसौद थानाक्षेत्र में खड़े मालवाहकों से डीजल चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों का नाम राजाराम फुलेरिया (41), रोहित फुलेरिया (25)] अर्जुन कुमार (27) बताया जा रहा है। आरोपियों पर 3(5) बीएनएस के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। मंदिर हसौद पुलिस के अनुसार मां नर्मदा ट्रांसपोर्ट में मुंशी वेदप्रकाश साहू ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था, कि 26 अगस्त की रात उसके वाहन से ग्राम छतौना में 157 लीटर डीजल चोरी हो गया। अज्ञात आरोपियों ने टंकी का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में चारपहिया वाहन से आए कुछ लोगों को चोरी की घटना अंजाम देते देखा गया। पुलिस ने वाहन और आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच मुखबिर से मिली जानकारी पर कबीर नगर निवासी राजाराम फुलेरिया को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथी रोहित फुलेरिया, अर्जुन कुमार और एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपियों से एमपी नंबर की चारपहिया गाड़ी, 15 लीटर डीजल, बिक्री रकम और एक लोहे का रॉड बरामद किया गया। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये आंकी गई है। अप्रैल 2025 में एएसपी ने की थी कार्रवाई मंदिर हसौद तेल माफियाओं का गढ़ है। लंबे समय से तेल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से डीजल चोरी करने का खेल चल रहा था। लगातार शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अप्रैल 2025 नया रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला ने कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद सिंडिकेट टूट गया था। लेकिन फिर से चोरी छिपे डीजल चोरी करने का खेल शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *