कांग्रेस नेता पर फायरिंग मामले में रसूखदारों के भी नाम:बिलासपुर में चुनावी वर्चस्व-जमीन विवाद में फायरिंग; हथियार सप्लायर गैंग की भी तलाश; खुलासा जल्द

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर गोली चलाने वाले सभी आरोपी पकड़े गए है। बताया जा रहा है जनपद उपाध्यक्ष नीतेश सिंह पर हमला कराने में शहर के रसूखदार भी शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कुछ रसूखदारों का नाम लिया है। जांच पूरी होने के बाद जिसका खुलासा किया जाएगा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि 28 अक्टूबर की शाम कांग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत ने अपने साथियों संग मिलकर नीतेश को जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी। 14 राउंड की गोली में 2 अन्य लोग घायल हुए थे। इस पूरी वारदात के पीछे की वजह यह थी कि नीतेश ने जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव जीत लिया था। वर्चस्व की लड़ाई में हारे हुए प्रतिद्वंदी के गुट में शामिल लोग नीतेश को मारना चाहते थे। इसके अलावा इनके बीच जमीन को लेकर भी विवाद है। वहीं, पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को पिस्टल-कट्टा और कारतूस कहां से मिला इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही जिन रसूखदारों का नाम सामने आया है उन पर भी सख्ती से कार्रवाई होगी। एंड टू एंड कार्रवाई की तैयारी में बिलासपुर पुलिस इस कांड को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड युवा कांग्रेस का पूर्व उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत समेत सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने इन्हें 2 नवंबर तक रिमांड पर लिया है। दावा किया जा रहा है कि आरोपियों की सूचना पर साजिश के पीछे सभी आरोपियों के खिलाफ एंड टू एंड कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर सभी शूटर सहित मास्टर माइंड विश्वजीत को पकड़ लिया। जिसके बाद इन आरोपियों से पूछताछ की गई। 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए विश्वजीत अनंत, उसके भाइयों समेत सात आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। जबकि, विश्वजीत और उसके भाइयों सहित चार आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया है। सभी से पूछताछ जारी है। इनसे जानकारी ली जा रही है कि पिस्टल-कट्‌टा और कारतूस कहां से मिला। पूछताछ में सामने आए कई रसूखदारों के नाम पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में शहर में गैंग चलाने वाले कई रसूखदारों के नाम सामने आए हैं। हालांकि, पुलिस अभी इनका खुलासा नहीं कर रही है और न ही आरोपियों से मिली जानकारी सार्वजनिक की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही पिस्टल-कट्‌टा और कारतूस उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। एसीसीयू की पूरी टीम इस मामले में मिले साक्ष्यों और आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। हथियारों की सप्लाई का राज खुलेगा, अवैध हथियार भी मिलेंगे पुलिस जांच कर रही है कि वारदात में इस्तेमाल किए गए देसी कट्टा, पिस्टल और कारतूस हमलावरों को किसने, कहां और कैसे उपलब्ध कराए थे। बताया जा रहा है आरोपियों से पूछताछ में जिनके नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंग को पकड़कर पुलिस बेनकाब करेगी और हथियार भी बरामद करेगी। अलग-अलग जगह छिपाए बाइक, वारदात में इस्तेमाल 2 गाड़ी बरामद एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि सभी आरोपियों का मेमोरेंडम बयान लिया गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 30 अक्टूबर को इन आरोपियों से पूछताछ के बाद वारदात में इस्तेमाल दोनों बाइक को बरामद कर लिया गया है, जिसे उन्होंने घटना के बाद अलग-अलग जगहों पर छिपा दिए थे। …………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… बिलासपुर गोलीकांड…कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली: नितेश के जनपद-उपाध्यक्ष बनने पर साजिश रची; मंत्री के साथ फोटो में दिखा मास्टरमाइंड बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर गोली चलाने वाला मास्टरमाइंड युवा कांग्रेस का पूर्व उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत निकला जो अब पुलिस की गिरफ्त में है। राजनीतिक और जमीन के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई के चलते उसने कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष की हत्या की साजिश रची थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *