मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अभियान ‘पहल’ के अंतर्गत हाईवा संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू, यातायात प्रभारी यशवंत सिंह और जिला परिवहन कार्यालय मुंगेली से रवि कश्यप उपस्थित रहे। बैठक में ट्रांसपोर्टरों और हाईवा मालिकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने, केवल लाइसेंस धारी ड्राइवरों से ही वाहन चलवाने और भीड़ वाली जगहों पर धीमी गति से वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सूखा नशा या शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को न रखने और तेज गति से हाईवा न चलाने के लिए भी कहा गया। हाईवा मालिकों ने भी कई सुझाव दिए। उन्होंने समय-समय पर चालकों का एल्कोमीटर से जांच करने, तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने और लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने ड्राइवरों की बैठक आयोजित कर उन्हें समझाने का भी प्रस्ताव रखा, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जब से भोजराम पटेल ने मुंगेली में पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला है, तब से जिले में यातायात सुधार कार्य चल रहा है। चाहे सरगांव का ब्लैक स्पॉट हो या लोरमी ब्लॉक की ट्रैफिक व्यवस्था, प्रयास यही रहता है कि जिले में कोई दुर्घटना न हो और जाम की स्थिति न बने। ‘पहल’ कार्यक्रम के माध्यम से यातायात जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूलों में बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस बैठक में हाईवा ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता सहित महावीर जैन, भवानी साहू, जशवंत सिंह परिहार, राकेश डाहिरे, वैभव राजपूत, सुभाष गुप्ता और अन्य हाईवा संचालक उपस्थित थे।
पहल कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा अभियान:मुंगेली में हाईवा संचालकों की बैठक, यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश

















Leave a Reply