रायपुर के हाई-प्रोफाइल ड्रग कार्टेल से जुड़ी इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार:मुंबई-दिल्ली-पंजाब से आता था नशीला पदार्थ, नाइट पार्टी में होता था सप्लाई

छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग कार्टेल से जुड़ी रायपुर की एक इंटीरियर डिजाइनर गिरफ्तार हुई है। युवती उस गिरोह का हिस्सा थी, जो नाइट पार्टियों में ड्रग सप्लाई करता था। यह नशीला पदार्थ मुंबई, दिल्ली और पंजाब से लाया जाता था। पुलिस ने एक हफ्ते पहले देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से ड्रग्स (एमडीएमए) जब्त हुआ था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने इस युवती को अरेस्ट किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेन्द्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे एक कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर ड्रग्स (एमडीएमए) मिला। लड़कों ने उगला युवती का नाम पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो हरियाणा के हिसार में रहने वाला मोनू ने ड्रग्स को दिल्ली से रायपुर लाने की बात स्वीकार किया। फिर रायपुर में रहने वाले हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया को उपलब्ध कराने के साथ ही एक स्थानीय युवती के डिमांड में रायपुर लाना बताया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ड्रग्स (एमडीएमए) कुल 27.58 ग्राम, एक सोनेट कार और 85,300 रुपए कैश, तौल मशीन और 5 मोबाइल सहित 20 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया था। मुंबई से युवती की गिरफ्तारी आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस रायपुर में ड्रग्स मंगवाने वाली युवती की तलाश कर रही थी। इस बीच कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाय का रैपर और 2 मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने युवती के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एक आरोपी की पड़ोसी है युवती नव्या मलिक पेशे से इंटीरीयर डिजाइनर है। जिस वजह से उसका मुंबई आना जाना रहता है। पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि रायपुर के हाई प्रोफाइल नाइट पार्टियों में यह गिरोह ड्रग सप्लाई का काम करता था। लेकिन इस युवती का क्या रोल था यह पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने युवती को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। देवेंद्र नगर में गिरफ्तार हुए युवकों में एक युवक हर्ष आहूजा युवती का पड़ोसी है, पुलिस को शक है कि दोनों मिलकर इस गिरोह को ऑपरेट कर रहे थे। …………………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में ड्रग्स की डिलीवरी…दिल्ली से आया था डीलर:हेरोइन के साथ लेडी पैडलर भी अरेस्ट, कांग्रेस बोली-बॉर्डर तक सुरक्षित नहीं रख पा रही सरकार छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। ये तस्कर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पंजाब और दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में बेचते थे। पुलिस ने हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया समेत 3 डीलर्स को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *