छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने ने एक युवक की मौत हो गई। जो कि पाइल्स की बीमारी से जूझ रहा था। बताया जा है कि झोलाछाप डॉक्टर ने गुदा द्वार में एक साथ 9 इंजेक्शन दिए थे। ब्लीडिंग और इन्फेक्शन के चलते इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ का रहने वाला सुभाष कुमार जनबंधु (40) पिछले 14-15 साल से पाइल्स की बीमारी से जूझ रहा था। वह अपना इलाज अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम कांदुल में रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर रेखराम साहू (54) से करवा रहा था। उसने पाइल्स के इलाज के लिए मरीज के परिजनों से 8 हजार रुपए थे। इंजेक्शन लगाने के बाद ब्लीडिंग और पेट फूलने लगा दरअसल, परिजन 8 मई को सुभाष को इलाज के लिए रेखराम साहू के पास लेकर पहुंचे थे। उसने गुदा द्वार में एक साथ 9 इंजेक्शन लगा दिए। 9 मई को सुभाष को अचानक ज्यादा ब्लीडिंग और पेट फूलने की समस्या शुरू हो गई। घबराए परिजनों ने रेखराम को कॉल किया। लेकिन उसने टालमटोल करने के बाद मोबाइल बंद कर दिया। भिलाई के अस्पताल में तोड़ा दम हालत गंभीर होने पर परिवार ने उसे भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने से मरीज की तबीयत बिगड़ने की बात बताई। लगातार ब्लीडिंग और इन्फेक्शन के कारण 11 मई को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने थाने में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस शिकायत पर एसडीओपी गुंडरदेही ने जांच की तो सामने आया कि रेखराम साहू की डॉक्टर डिग्री फर्जी है और उसका छत्तीसगढ़ में कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। जिस पर पुलिस ने धारा 105, छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यागृह, रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 की धारा 12 और छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया है। 4 महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार 18 सितंबर को पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया। मामले में एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतक के पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। क्लीनिक सील करने के निर्देश इस पूरे मामले में CMHO जीएल उइके ने कहा कि बीएमओ के निर्देश दिया गया है कि झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील किया जाए। जिले में एक्टिव झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ………………………………. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… झोलाछाप-डॉक्टरों ने पाइल्स का इलाज किया…ग्रामीण की मौत:गरियाबंद में नस कटने से हुई ब्लीडिंग, बंद कमरे में छोड़कर भागे; 30 हजार लिए थे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से एक ग्रामीण की मौत हो गई। दरअसल, पाइल्स के इलाज के दौरान मलद्वार की नस कट गई थी। ओडिशा के 2 झोलाछाप डॉक्टर बबलू तांडी और संजू राजपूत इलाज कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
झोलाछाप डॉक्टर ने पाइल्स का इलाज किया…युवक की मौत:बालोद में गुदा द्वार में साथ लगाए 9 इंजेक्शन, ब्लीडिंग और इन्फेक्शन के चलते तोड़ा दम

















Leave a Reply