केदार कश्यप विवाद में कूदे मरकाम..आरोपों को बताया स्क्रिप्टेड नौटंकी:कांग्रेस पर लगाया आदिवासी नेतृत्व पर बदनाम करने का आरोप,भूपेश-बैज को माफी मांगने की नसीहत

जगदलपुर के सर्किट हाउस में कर्मचारी पर मारपीट का आरोप लगने के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने इस मामले के पीछे कांग्रेस नेताओं की ओर से जबरिया मुद्दा बनाए जाने और बदनाम करने की बात की है। कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार अपना विरोध दर्ज करा रही है। दूसरी ओर मंत्री केदार कश्यप के पक्ष में बीजेपी नेता अब उतर आए हैं। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा व औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम ने वन मंत्री के पक्ष में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने सर्किट हाउस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट के लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार करार दिया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को स्क्रिप्टेड नौटंकी बताया है। मरकान ने कहा कि यह कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता का ताजा उदाहरण है। उन्होंने भूपेश बघेल और दीपक बैज का माफी मांगने की नसीहत भी दी है। आदिवासी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांग्रेस विकास मरकाम ने कहा कि कांग्रेस लगातार आदिवासी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्टून बनाया गया, फिर उनके चेहरे पर गोबर फेंकवाया गया और अब केदार कश्यप पर झूठे आरोप थोपे जा रहे हैं। यह सिलसिला इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस को आदिवासी नेतृत्व से चिढ़ है और वह हर बार उन्हें अपमानित करने का षड्यंत्र रचती है। कांग्रेस झूठे वीडियो, बयान दिलवाकर गुमराह कर रही उन्होंने मंत्री कश्यप के लंबे राजनीतिक जीवन और उनके सेवाभाव का जिक्र करते हुए कहा कि वे हमेशा से विनम्र और सज्जन छवि वाले नेता रहे हैं। दशकों से उनका सार्वजनिक जीवन न केवल बस्तर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच आदर्श माना जाता है। कांग्रेस ने जिस तरह से इस घटना को तूल दिया है, उससे साफ है कि मुद्दों के अभाव में अब कांग्रेस झूठे वीडियो और जबरन बयान दिलवाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। यह कांग्रेस की स्क्रिप्टेड नौटंकी मरकाम का आरोप है कि वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि कर्मचारी से जबरन बयान दिलवाया जा रहा है। यह कांग्रेस की स्क्रिप्टेड नौटंकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सेवा और संयम की मिसाल हैं, जबकि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अक्सर धौंस, हिंसा और बदजुबानी के लिए बदनाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आदिवासी नेताओं को अपमानित करने का रहा है। जब भी कोई आदिवासी नेता जनप्रिय होता है, कांग्रेस उस पर झूठे आरोप मडती है। बस्तर और सरगुजा में कांग्रेस की चुनावी हार से उपजी हताशा में यह नई हरकत की जा रही है। विकास मरकाम ने मांग की कि दीपक बैज और भूपेश बघेल आदिवासी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। अन्यथा आदिवासी समाज आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। मंत्री केदार आज मीडिया से करेंगे चर्चा सर्किट हाउस मुद्दे पर मंत्री केदार कश्यप भाजपा जिला कार्यालय चितालंका दंतेवाड़ा में आज मीडिया से चर्चा करेंगे। मीडिया से चर्चा के दौरान पूरे घटनाक्रम और उसके बाद उपजे विवाद की जानकारी देंगे। बीजेपी के अधिकृत मीडिया ग्रुप में ये जानकारी सार्वजनिक की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *