राजनांदगांव में लालबाग पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गए छह चक्का मेटाडोर, 10 क्विंटल सरिया और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जब्त की है। 31 जुलाई को एक प्रार्थी ने लालबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि मेटाडोर वाहन (नंबर सीजी 08 एएस 3928) में 10 टन लोहे का सरिया लोड कर रायपुर से भानपुरी के लिए निकला था। ड्राइवर गाड़ी को झा हार्डवेयर भानपुरी के सामने खड़ी कर बिल देने गया था। जब वह वापस आया तो गाड़ी वहां नहीं थी। चोरी की वाहन डोंगरगढ़ में दिखी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की। पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी गई वाहन डोंगरगढ़ क्षेत्र में देखी गई है। घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा सूचना पर पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और ग्राम डुंडेरा के पास वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों ने अपना नाम अब्दुल जफर (32) और अभिषेक भीवगड़े (25) बताया। दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए छह चक्का मेटाडोर वाहन, उसमें लदे 10 क्विंटल सरिया और चोरी में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि ए.पी. शीला, आर. राजकुमार बंजारा और आर. कमल किशोर यादव की भूमिका सराहनीय रही है।
लालबाग पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार:चोरी का मेटाडोर, 10 क्विंटल सरिया और मोटरसाइकिल जब्त

















Leave a Reply