जमीन मुआवजे का पैसा हो सकता है हत्या की वजह:रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 का मर्डर; हिरासत में संदेही

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर हुआ है। किसी ने पति-पत्नी और उनके 2 बच्चों को कुल्हाड़ी से मारकर बाड़ी में दफनाया दिया था। 11 सितंबर (गुरुवार) को चारों की लाश मिली। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। आखिर चारों की हत्या क्यों की गई ये मामला अभी तक सुलझा नहीं है। पुलिस जांच कर रही है और संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है जमीन मुआवजा के पैसे के लिए किसी ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक को मुआवजे के पैसे मिलने वाले थे घटना ठुसेकेला राजीव नगर मोहल्ले की है। जहां घटना के बाद काफी लोग मौजूद थे। पुलिस घर के अंदर जांच कर रही थी, तो घर के बाहर लोगों की भीड़ थी। आसपास के रहने वाले लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है मृतक बुधराम उरांव का पैतृक घर घरघोड़ा के चोटीगुड़ा में है, वहां उसके अन्य रिश्तेदार भी रहते है। बुधराम की जमीन किसी कंपनी में जाने के बाद मुआवजा की कुछ राशि उसे मिली और कुछ राशि मिलना बाकी था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं न कहीं उस मुआवजे के पैसे को लेकर परिवार को मार दिया गया हो। हांलाकि इसकी पुष्टि कोई आधिकारिक रूप से नहीं हुई है। कमरे को खोदने का प्रयास जानकारी के मुताबिक, जिस कमरे में चारों की लाश मिली है। ठीक उसके बगल के कमरे भी खुदे हुए मिले, पुलिस ने इससे अंदाजा लगाया है कि किसी ने इस कमरे को भी खोदने का प्रयास किया था, लेकिन खोद नहीं पाया जिसके बाद लाश को बाड़ी में ठिकाने लगाया गया। बाड़ी में गिली मिट्टी होने से तकरीबन 1 से 2 फीट आसानी से गड्ढा कर उन्हें दफना दिया गया और ऊपर से पैरा डाल दिया गया था। कमरे में कुल्हाड़ी के साथ ही हसिया, रॉड भी मिले पुलिस की जांच पड़ताल में कमरे के अंदर कुल्हाड़ी मिला, जिसमें खून का दाग लगा हुआ था। इसके अलावा हंसिया, गैंती, 2 फावड़ा और रॉड भी था। हंसिया-रॉड में खून के दाग देखे गए। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें मारने के लिए इनका भी उपयोग किया गया है और मर्डर करने वाले 1 से ज्यादा लोग है। पुलिस डॉग भतीजे घर सामने रुकी घटना के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। ऐसे में पुलिस डॉग रूबी को टांगी से गंध सूंघने दिया और वह घटना स्थल से निकलकर बस्ती के दांए रास्ते में निकलकर एक घर के सामने रुक गई। जहां पूछताछ में पता चला कि वह उसके भतीजा का घर है। इसके बाद आगे तालाब की ओर गई और वापस आकर फिर वहीं कुछ देर के लिए खड़ी हो गई। मेन गेट अंदर से बंद था मृतक बुधराम का घर 2-3 दिनों से बंद था और तेज दुर्गंध आ रही थी। लेकिन घर का गेट अंदर से बंद था। वहीं, बाड़ी तक पहुंचने का रास्ता घर से ही जाता है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे पीछे की ओर से देर रात अंदर आकर हत्या कर भाग गए होंगे। संदेहियों से पूछताछ जारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि ठुसेकेला राजीव नगर में हुए हत्या के मामले में अभी कोई कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस हर एंगल में जांच कर रही है। ताकि जल्द से जल्द आरोपियों तक पुलिस पहुंच सके। मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। ………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पति-पत्नी, 2 बच्चों को मारकर घर की बाड़ी में दफनाया: रायगढ़ में कुल्हाड़ी से हत्या, सिर-गले पर वार; बदबू आई तो कब्र खोदकर निकाले शव छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है। पति-पत्नी और 2 बच्चों को कुल्हाड़ी से मारकर बाड़ी में दफनाया गया। बंद घर से बदबू आने पर इसका पता चला। पुलिस ने चारों शव को बाहर निकाल लिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *