किरंदुल-कोत्तवालसा रेललाइन पर टायडा चिमिड़ीपल्ली के बीच रविवार की अलसुबह 4 बजे अचानक भूस्खलन हो गया। भूस्खलन से चट्टानों से टूटकर एक बड़ा बोल्डर रेलवे ट्रैक के बीच उस समय गिरा, जब बचेली से विशाखापट्टनम के लिए लौह अयस्क लेकर मालगाड़ी जा रही थी। रेलवे ट्रैक पर गिरे बोल्डर को देख लोको पायलेट ने अचानक ब्रेक लगाया तो दो इंजन बेपटरी हो गए। बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने के साथ ही यातायात बहाल करने में साढ़े 10 घंटे का समय लगा और दोपहर करीब डेढ़ बजे रेल यातायात बहाल किया जा सका।
केके लाइन पर टायडा चिमिड़ीपल्ली के बीच भूस्खलन, मालगाड़ी के दो इंजन बेपटरी, 10 घंटे ठप रहा रेल यातायात


















Leave a Reply