छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को एक महिला ने तेज रफ्तार ट्रेलर के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह बैंक से पैसे निकालकर बाहर खड़ी थी। इसी दौरान वह ट्रेलर के नीचे कूद गई। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह घटना पाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कला बाई (43) ग्राम बांधाखार के कियोस्क बैंक से पैसे निकालने आई थी। वह सिलयारी गांव की रहने वाली थी। पैसे निकालने के बाद वह निकली। इस दौरान दीपका की ओर से तेज रफ्तार ट्रेलर आ रही थी, जिसके नीचे वह कूद गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भागा ड्राइवर हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने फौरन घटना की सूचना पाली थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मायके में रहती थी महिला महिला के परिजन सुनील कुमार ने बताया कि पति अमोल सिंह के मौत के कुछ माह बाद मायके में रहने लगी थी। कभी-कभी ससुराल जाया करती थी। अक्सर किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहा करती थी। बुधवार की सुबह बैंक जाने के नाम से घर से निकली हुई थी। परिजनों के बयान दर्ज कर रही पुलिस उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फोन पर हादसे की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे थे। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। जांच की जा रही है। ……………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में 6वीं मंजिल से कूदी युवती,VIDEO:सिर फटने से गई जान, बॉयफ्रेंड से विवाद की आशंका; सहेली संग किराए के फ्लैट में रहती थी रायपुर में 6वीं मंजिल से कूदकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को आशंका है कि युवती ने बॉयफ्रेंड से विवाद होने के बाद अपनी जान दे दी थी। इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद युवती का सिर बुरी तरह फट गया ॉथा। आसपास खून बिखर गया। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया था। पढ़ें पूरी खबर…
ट्रेलर के नीचे कूदी महिला,सुसाइड का LIVE VIDEO:कोरबा में बैंक से पैसे निकालकर सड़क किनारे खड़ी थी,पति की पहले हो चुकी है मौत


















Leave a Reply