व्यापारी से 10 लाख लूटकर जमीन में गाड़ा कैश:इंस्टाग्राम पर थम-इमोजी भेजकर दोस्तों को दिया सिग्नल, नाबालिग नौकर ने रची साजिश, चाकू दिखाकर लूट

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सड़क पर ऑयल व्यापारी को चाकू दिखाकर लुटेरों ने 10 लाख 44 हजार रुपए लूट लिया। लूट के बाद कैश को जमीन में गाड़ दिया था। आरोपी ने अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम पर थम भेजकर लूट के लिए सिग्नल दिया था। मामला चौकी नैला क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी से लूट की साजिश दुकान में काम करने वाले नाबालिग नौकर ने रची थी। 17 दिन में लूट के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया। इसके बाद पहले से लूट में शामिल 3 आरोपियों को चुना। चारों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। देखिए पहले ये तस्वीरें… जानिए कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम दरअसल, ऑयल व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल 6 सितंबर 2025 की रात करीब 9:15 बजे अपनी दुकान से स्कूटी पर रकम लेकर घर लौट रहे थे। तभी कुबेर पारा के पास नकाबपोश दो युवकों ने उन्हें चाकू दिखाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद व्यापारी ने तुरंत नैला चौकी पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। केस दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की। शक गहराया कि इस वारदात में व्यापारी के किसी जानकार का हाथ हो सकता है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि दुकान में काम करने वाला नाबालिग वारदात वाली रात लगातार फोन पर बात कर रहा था। पुलिस ने दुकान में काम करने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया पुलिस ने शक के आधार पर उस नाबालिग को हिरासत में लिया। शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने सच कबूल कर लिया। नाबालिग ने बताया कि लूट की वारदात का असली मास्टरमाइंड वही है। पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि करीब 17 दिन पहले उसने लूट की साजिश रची थी। 6 सितंबर की रात जब व्यापारी अकेले दुकान से निकले, तो उसने इंस्टाग्राम पर अपने साथी नितेश पंडित (21) को “थम” का इशारा दिया। इसका मतलब था कि व्यापारी अकेले जा रहा है और लूट को अंजाम देने का सही मौका है। आरोपियों ने लूट की रकम को गड्ढे में गाड़ा नाबालिग आरोपी ने बताया कि नितेश पंडित ने प्लानिंग के तहत अपने साथी मुकेश सूर्यवंशी (19) के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद मास्टर माइंड नाबालिग, दोनों लुटेरे और एक और साथी स्कूटी पर सवार होकर अमोरा चले गए। इस दौरान चारों ने मिलकर 10 लाख 44 हजार रुपए को गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया। इसके बाद सभी आरोपी कुछ उस पैसे को जमीन में ही गाड़े रहने देने की साजिश रची, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस ने नाबालिग को धर दबोचा। आरोपी पहले भी डकैती डाल चुके हैं पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, नितेश पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने 18 जुलाई 2025 को ग्राम बोड़सरा स्थित शराब दुकान का ताला तोड़कर और दीवार उखाड़कर 2.40 लाख रुपए की डकैती की थी। इस मामले में आरोपियों के पास से 66 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि नाबालिग ने व्यापारी को अकेला देखकर इंस्टाग्राम के जरिए अपने साथियों को संकेत दिया था। लूट के बाद आरोपियों ने पैसों को एक गड्ढे में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वहां से पूरी रकम बरामद कर ली। तीनों के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर मास्टरमाइंड नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह और दोनों युवकों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं आरोपी चंदन सूर्यवंशी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। …………………………. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में दिनदहाड़े 2 वारदात…युवक को चाकू से गोदा:खमतराई में चाकूबाजी CCTV में कैद; गुढ़ियारी में महिला को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट राजधानी रायपुर में 24 घंटे के अंदर क्राइम की 2 बड़ी घटनाएं हुईं। मंगलवार को खमतराई थाना इलाके में दिनदहाड़े एक युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। वहीं दूसरी तरफ गुढ़ियारी में एक घर में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *