महंत बोले-चमचे किसी को CM, किसी को प्रदेश-अध्यक्ष बनाते हैं:मीटिंग में जिलाध्यक्षों को दी समझाइश,कहा-बातें बाहर जारी रही, नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा था कि, कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें। जिसके बाद दीपक बैज ने उन्हें महाज्ञानी नेता बताया था। अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मीटिंग में अंदर कहा कि, मैंने समझाइश में जरूर बोला है, बाकी बातें बाहर जा रही है। इस तरह की बयानबाजी हमारी गलती नहीं है। यह हमारे चमचों की गलती होती है। उन्होंने कहा कि, चमचे किसी को मुख्यमंत्री तो किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाते हैं। जिलाध्यक्षों को महंत ने कहा कि, सभी जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें। यह विशेष निर्देश दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने बयान जिलाध्यक्षों की बैठक में समझाइश देते हुए कही है। कांग्रेस जिला अध्यक्षों की हुई बैठक दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राजीव भवन में बुधवार को जिला अध्यक्षों की बैठक ली। इस बैठक में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर रणनीति बनाने चर्चा हुई। कांग्रेस गांव-गांव तक जाएगी, जहां नुक्कड़ नाटक करेंगे। पोस्टर अभियान चलाएंगे। बस्तर से लेकर सरगुजा, मोहला मानपुर से रायपुर चारों ओर अभियान चलाएंगे। 9 सितंबर से ‘वोट छोड़ गद्दी छोड़’ अभियान की शुरुआत जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, 9 सितंबर को बिलासपुर में ‘वोट छोड़ गद्दी छोड़’ प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत होगी। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि, हमारी बैठक की बातों की चर्चा मीडिया में है। आप लोगों से कहां यह पता चल रहा है। बैठक का मुख्य एजेंडा तीन बिंदुओं पर रविंद्र चौबे बोले-भूपेश करें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व CM भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कहा था कि जनता की इच्छा है कि कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें। आने वाले समय में भी वही करें। अगली लड़ाई भाजपा की सरकार के कुशासन और मोदी की गारंटी से है। यह ताकत सिर्फ भूपेश बघेल में है। बैज ने पूर्व मंत्री को बताया था महाज्ञानी नेता रविंद्र चौबे के बयान पर PCC दीपक बैज ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाज्ञानी नेता हैं। अगर यह उनका बयान है, तो उनका निजी बयान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस कलेक्टिव लीडरशिप के साथ जनहित के मुद्दों पर ही लड़ाई लड़ेगी और दोबारा सरकार बनाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *