छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मॉब लिंचिंग के एक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में सरपंच पति भी शामिल है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पतेरापाली गांव में हुई इस घटना में सरपंच जयसुधा चंद्राकर के पति हेमंत चंद्राकर (50), उनके भतीजे मनीष चंद्राकर, अंकित चंद्राकर और लोकेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें सदोष मानव वध और सामूहिक रूप से हत्या शामिल है। केबल चोरी के आरोप में की थी पिटाई पुलिस के अनुसार, बागबाहरा विकासखंड के रहने वाले कौशल सहिस (50) को शनिवार सुबह पतेरापाली से करीब एक किलोमीटर दूर पटरी पार में ग्रामीणों ने पकड़ा था। उन पर गांव से केबल वायर चोरी करने का आरोप था। ग्रामीणों ने कौशल के हाथ बांधकर उसे पीटते हुए गांव के महावीर चौक तक लाया और वहां भी जमकर पिटाई की। अगले दिन, रविवार सुबह, कौशल सहिस का शव गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिला। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया था। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी। सहिस समाज ने पुलिस पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, जिसके बाद घटना के पांच दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ……………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग…समाज अध्यक्ष बोले- दलित कहकर मार-डाला:महासमुंद में हाथ बांधे, घसीटा; केबल चोरी करके तार से तांबा निकालने की खबर फैली थी रेलवे पटरी के पास धुआं दिखाई दिया। कुछ देर बाद आवाज आई चोर पकड़ा गया। फिर कुछ ही मिनटों में भीड़ जमा हो गई। हाथों में लाठियां, मोबाइल की टॉर्च के बीच दलित समुदाय के शख्स कौशल सहिस को भीड़ ने जमकर पीटा। लोगों ने शख्स के हाथ बांध दिए थे। चेहरे पर खून और आंखों में आखिरी विनती दिख रही थी, लेकिन लात-घूंसे रुके नहीं। शख्स को पानी पिला-पिलाकर पीटा। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने जिंदा छोड़ने के लिए परिजनों से 25 हजार भी मांगे, लेकिन नहीं देने पर मारकर फेंक दिया। पढ़ें पूरी खबर…
महासमुंद मॉब लिंचिंग, सरपंच पति समेत 4 गिरफ्तार:केबल चोर समझकर हाथ बांधे, घसीटा फिर पीट-पीटकर मार डाला, 5 दिन बाद दर्ज हुई FIR


















Leave a Reply