छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी का बर्थडे सड़क पर सेलीब्रेट किया। पत्नी ने सड़क पर लग्जरी कार की बोनट पर केक काटा, फिर जमकर आतिशबाजी भी की। इस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। सरकार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। साथ ही सरकार को भी कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें। वहीं सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने कहा कि FIR दर्ज कर गिरफ्तारी भी की गई है। भाजपा नेता राजेंद्र दास की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है। कांग्रेस ने सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही पूछा कि क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है, भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता क्या ? पहले ये तस्वीरें देखिए… कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर उठाए सवाल सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। ऐसे कई मामलों में सख्त टिप्पणी भी की है। इसके बाद भी सड़कों पर सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है। वहीं अब कांग्रेस ने भाजपा नेता की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा था कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं। सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। पटाखे फोड़कर आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया। वायरल वीडियो में क्या है ? मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो में दिख रहा है कि उनकी पत्नी सड़क पर केक लेकर खड़ी हैं। उनके साइड में सड़क पर ही पटाखे फूट रहे हैं। इसके कुछ देर बाद राजेंद्र दास की पत्नी केक लेकर गाड़ी के पास जाती हैं। सफेद कलर की लग्जरी गाड़ी की बोनट पर केक रखती हैं। इसके बाद वह केक काटती हैं। वहीं सामने से वीडियो भी बने रहे हैं, जिसमें राजेंद्र दास की पत्नी पोज देती हुई नजर आती हैं। इसके अलावा इसी वीडियो को राजेंद्र दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी पत्नी को बधाई दी है। कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद- राजेंद्र दास वहीं इस मामले में राजेंद्र दास ने कहा कि कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद है। पहली बात तो चिरमिरी में कोई नेशनल हाईवे की सड़क नहीं है। दूसरी बात की पटाखे सड़क पर नहीं घर के सामने गली में फूटे हैं। वह भी पटाखे मैं नहीं फोड़ा हूं, यह पटाखे मेरे करीबी फोड़े हैं। केक भी सड़क पर नहीं काटा गया है। कई साल से श्याम बिहारी के साथ जुड़े हैं दास कांग्रेस ने पोस्ट में राजेंद्र दास को भाजपा नेता के साथ विशेष निज सहायक बताया है। दरअसल, राजेंद्र दास कई साल से मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से जुड़े हैं। सरकारी हलके में उन्हें सुपर मंत्री भी कहा जाता है। श्याम बिहारी जायसवाल आफिशियल निज सहायक प्रकाश शुक्ला हैं, लेकिन विभाग-अधिकारियों के बीच ज्यादा पैठ राजेंद्र दास की है। इस लिहाज से वे चर्चित हैं। MCB जिले के भाजपा नेताओं के अनुसार राजेंद्र दास भाजपा के किसी पद पर नहीं हैं। वे मंत्री से सीधे जुड़े हैं। अब पढ़िए सड़क पर केक काटने के 10 केसेस पहला मामला- बलौदाबाजार में तलवार से काटे 6 केक पहला मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का है। महीनेभर पहले एक युवक ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा। तलवार से केक काटने का उसके दोस्तों ने वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है। मिली जानकारी के मुताबिक बर्थडे बॉय का नाम मनीष चतुर्वेदी (22) है, जिसने अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर केक काटा। सभी दोस्त और साथियों ने जश्न मनाकर हुड़दंगी की। पुलिस ने बर्थडे बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… दूसरा मामला- DSP की पत्नी ने नीली बत्ती वाली कार पर स्टंट कर मनाया बर्थडे दूसरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है। यहां पदस्थ एक DSP की पत्नी का नीली बत्ती लगी कार की बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने वायरल हुआ। वीडियो में महिला कार की फ्रंट बोनट पर बैठी नजर आ रही है। वहीं अन्य युवतियां भी खतरनाक ढंग से उसी कार में सवार हैं। वीडियो कथित रूप से अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल के पास का बताया जा रहा है, जहां गाड़ी के बोनट पर केक सजाकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया। बताया जा रहा है कि वीडियो में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी हैं। पढ़ें पूरी खबर… तीसरा मामला- रायपुर में बीच सड़क कार पर 5-6 केक काटे, आतिशबाजी की तीसरा मामला रायपुर का है। 3 महीने पहले बीच सड़क पर केक काटा गया। युवकों ने जमकर शोर मचाते हुए हुए सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। आमानाका पुलिस ने 5 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। वहीं, केक कटिंग मामले में महापौर मीनल चौबे के बेटे पर भी एक्शन हुआ था। आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। ये वीडियो टाटीबंध के उदया सोसायटी सेक्टर-2 का था। यहां बीच सड़क पर करीब 5-6 लड़के केक काटते दिख रहे हैं। उन्होंने आतिशबाजी कर शोरगुल भी किया। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर… चौथा मामला- खैरागढ़ में बीच सड़क तलवार से काटा केक वहीं चौथा मामला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का है। पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी घनश्याम निषाद (19) ने अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक काटा और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक से कान पकड़कर सॉरी बुलवाया। थाना प्रभारी अनिल शर्मा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश बनाफर की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर… पांचवां मामला- रायपुर में पिस्टल की मैगजीन से काटा केक वहीं पांचवां मामला रायपुर का है। यहां पिस्टल की मैगजीन से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक अपने जन्मदिन पर सड़क पर खड़े होकर पिस्टल से मैगजीन निकाल रहा है। फिर कैमरे के सामने ही उस मैगजीन से केक काटते नजर आ रहा है। इसके अलावा एक दूसरे वीडियो कॉल में एक युवक बंदूक पकड़कर दूसरे को धमकाते नजर आ रहा है। इस मामले में SSP से शिकायत भी हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों वीडियो आजाद चौक इलाके का है। पहला वीडियो पराग इस हियर नाम के इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड किया गया है। इसमें दो युवक केक लेकर खड़े हैं। एक युवक ने हाथ में पिस्टल पकड़ी हुई है और वह मैगजीन निकाल रहा है। फिर उसने मैगजीन से ही केक को काटा। इस दौरान पीछे एक लड़का स्काई-शॉट को हाथों में लेकर फोड़ रहा है। जो जानलेवा है। पढ़ें पूरी खबर… छठवां मामला- रायपुर मेयर के बेटे ने तोड़ा कानून, बीच सड़क केक काटा रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने 27 फरवरी की देर रात कानून तोड़ा। इसी दिन मां मीनल ने मेयर पद की शपथ ली थी। मेहुल चौबे ने चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर दोस्तों के साथ केक काटा। आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया। जबकि सड़क पर ऐसा करना बैन है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। वहीं अब उनके बेटे के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। मामले में मेहुल चौबे, अविनाश चंदेल, मनोज गौतम, छगन देवांगन और रोशन कुमार देवांगन समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… सातवां मामला- रायपुर में बर्थडे पार्टी में कटार से काटा केक रायपुर में गुंडों-बदमाशों के धमकाने और दहशत फैलाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। अब एक नया वीडियो आया है, जिसमें एक युवक धारदार कटार से बर्थडे केक काटता नजर आ रहा है। इस बर्थडे पार्टी में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हुआ है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रहा है कि, युवक कॉन्स्टेबल को चाकू से केक खिला रहा है। साथ ही चाकू लहराते हुए पुलिस जवान के सामने ही गाने पर डांस करने लगते हैं। युवक की पहचान साहिल रक्सेल के रूप में हुई है। जिसमें पुलिस जवान के साथ वो डांस करते और उसे गले लगा रहा है। साहिल रक्सेल का संबंध अपराधियों के साथ है। पढ़ें पूरी खबर… आठवां मामला- रायपुर में कांग्रेस नेता ने बीच सड़क काटा केक, 20 मिनट तक आतिशबाजी रायपुर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क केक काटकर जन्मदिन मनाया। नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पहले जयस्तंभ चौक पर केक काट रहे थे, जहां से CSP अमन झा ने उन्हें चेतावनी देकर भगाया। इसके बाद यूथ कांग्रेस नेता भक्कू अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर चले गए। यहां से SSP लाल उमेद ने जिला अध्यक्ष समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर… 9वां मामला- नेशनल हाईवे पर मॉल संचालक ने काटा केक, जज बोले-आम आदमी को गुंडा बताकर जेल में डाल देते, रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर बीच सड़क केक काटने के केस में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते। हाईकोर्ट ने कहा था कि इस तरह की कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस के अफसर को तत्काल निलंबित करिए। साथ ही मामले में राज्य सरकार को शपथ-पत्र के साथ जवाब देने कहा है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की। पढ़ें पूरी खबर… 10वां मामला- पूर्व मंत्री के दोनों हाथ में तलवार, रूद्र गुरु ने काटे दर्जन भर से ज्यादा केक छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री रहे गुरु रूद्र कुमार ने अपने रायपुर स्थित सरकारी आवास में 4 साल पहले बर्थडे मनाया था। रायपुर और आसपास के इलाके से कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी तादाद में आयोजन में शामिल हुए। बंगले में भीड़ थी। एक मंच सजा था, जिस पर बड़ा सा फ्लेक्स लगाया गया था। इस पर लिखा था हैप्पी बर्थडे बॉस। बॉस यानी मंत्री गुरु रूद्र कुमार। इस दौरान जबरदस्त नारेबाजी की गई। एक किनारे पर रखे केक को गुरु रूद्र कुमार तलवार से काटते हुए नजर आए थे। पढ़ें पूरी खबर…
मंत्री के निज-सचिव की पत्नी ने सड़क पर काटा केक:हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार-स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश, कहा- ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करिए

















Leave a Reply