बिलासपुर में 1.60 लाख के जेवर चोरी, नाबालिग पकड़ा गया:पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर उसे रिमांड पर भेजा

बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के पिपरतराई में एक सूने मकान से 1.60 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी का मामला सामने आया है। कोटा पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। नाबालिग को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। पिपरतराई निवासी कनक विश्वकर्मा ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ ग्राम पीपरखुंटी गए हुए थे। शाम लगभग 6 बजे जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान गायब थे। कोटा पुलिस ने पकड़ा नाबालिग चोर शिकायत के आधार पर कोटा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान, पुलिस ने पिपरतराई के एक नाबालिग किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। नाबालिग की निशानदेही पर चोरी के आभूषण बरामद नाबालिग की निशानदेही पर उसके घर की पेटी के नीचे छिपाए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। बरामद आभूषणों में एक मासा का सोने का तरकी, तीन मासा का सोने का मंगलसूत्र, नौ मासा की सोने की माला, चांदी की मुदरी, तीन जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी चांदी की पायल, आधा चांदी का करधन, चांदी का ताबीज और चांदी का चाबी का गुच्छा शामिल हैं। जब्त किए गए आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 1,60,000 रुपये है। अपचारी बालक को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत बिलासपुर के किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग, सब इंस्पेक्टर मीना ठाकुर और हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *