छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बदमाशों ने बस ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कार सवार आरोपी युवकों ने पहले बस को ओवरटेक किया, फिर अपनी गाड़ी बस के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद वे बस में चढ़ गए और शराब के नशे में चालक के चेहरे और आंखों पर लगातार मुक्कों से वार करने लगे। मारपीट में ड्राइवर के मुंह से खून निकलने लगा, आंखें भी सूज गईं। चालक रोता रहा और छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावर नहीं माने। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। हमले के बाद आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में चालक बस चलाते हुए किसी तरह जगदलपुर पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ये है पूरा मामला दरअसल, बस चालक का नाम जीतू सरदार है। ये जगदलपुर का ही रहने वाला है। कोंडागांव से हैदराबाद तक नाइट रुट की यात्री बस चलाता है। 12 अक्टूबर की रात वह कोंडागांव से हैदराबाद के लिए निकला था। इसी बीच NH-30 पर स्थित बस्तर टोल प्लाजा के पास पहले कुछ कार सवार युवकों ने बस को ओवरटेक किया। फिर बीच रास्ते गाड़ी चलाते रहे, बस को साइड नहीं दिया। 2-3 लोगों ने मिलकर पीटा कुछ दूरी पर जाने के बाद बस के सामने कार खड़ी कर दी। जिसके बाद नीचे उतरकर बस में चढ़कर चालक जीतू सरदार की बेदम पिटाई कर दी। जीतू सरदार ने कहा कि 2-3 लोगों ने मिलकर पिटाई की। आंखों की रोशनी कम हो गई है। धुंधला दिख रहा है। घायल अवस्था में ही बस लेकर जगदलपुर आया पीड़ित ने कहा कि, वह रात में बस को किसी तरह से जगदलपुर लेकर आया। फिर सिटी कोतवाली पहुंचकर FIR दर्ज करवाई है। यात्री भी बदमाशों को मारने से रोक रहे थे। किसी ने वीडियो बना लिया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने कहा कि 2-3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश जारी है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे यात्रियों में भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से हाईवे पर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… ठेकेदार ने ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, थूककर चटवाया VIDEO:डीजल चोरी का आरोप, गुस्साए भारत माला प्रोजेक्ट के ड्राइवरों ने कॉन्ट्रैक्टर्स से की मारपीट कांकेर जिले में भारत माला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदार ने वाहन चालक से मारपीट की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह डीजल चोरी के आरोप में चालक को बेल्ट से खूब मारा और थूक के चटवाया है। मामला दुधावा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
बदमाशों ने बस ड्राइवर को पीटा, मुंह-आंख पर मुक्के बरसाए,VIDEO:जगदलपुर में ओवरटेक कर बस के सामने रोकी कार, फिर मारपीट की; नशे में थे

















Leave a Reply