दिवाली खर्च के लिए महिला की हत्या…कान की बाली निकाली:बालोद में रातभर भजन सुना,दोनों आरोपी गांव के ही,एक व्यापमं की कर रहा था तैयारी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दीपावली के खर्चों के लिए चोरी करने पहुंचे दो ग्रेजुएट युवकों ने गांव की एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। दोनों आरोपी देर रात महिला के घर चोरी करने पहुंचे थे, लेकिन महिला के जागने और शोर मचाने पर गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद वारदात को सामान्य मौत दिखाने के लिए आरोपियों ने शव को बिस्तर पर रख दिया और चारों ओर मच्छरदानी लगा दी। इसके बाद वे महिला के गले की चांदी की चेन और टॉप्स लेकर फरार हो गए। मामला रनचिरई थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के पास दिवाली मनाने के पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने एक रात पहले ही चोरी की प्लानिंग की थी। आरोपियों में एक युवक व्यापमं की तैयारी कर रहा था। दूसरा अपना काम देख रहा था। मर्डर के बाद दोनों डर गए थे। घटना वाली रात दोनों ने मोबाइल पर भजन भी सुना। कान से टॉप्स खींचकर निकाला ग्राम पाउवारा की रहने वाली पुनवंतीन देशलहरे (70 साल) अपने पुराने मकान में अकेली रहती थीं। उनका परिवार नए घर में शिफ्ट हो चुका था। हमेशा की तरह 7 अक्टूबर की सुबह जब बेटा ओमप्रकाश देशलहरे अपनी मां से मिलने पुराने घर पहुंचा, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। दीवार फांदकर जब अंदर पहुंचा तो मां का शव बिस्तर पर पड़ा था। पहले तो परिवार ने इसे सामान्य मौत समझा, तभी किसी की नजर बुजुर्ग महिला के कान पर गई। कान पर खरोंच के निशान थे और टॉप्स गायब थे। संदेह गहराने पर ओमप्रकाश ने तुरंत रनचिरई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि एक कान में खरोंच से खून निकला हुआ है और गले से चांदी की चेन भी गायब है। घर की तलाशी में पीछे की ओर मिट्टी की दीवार का एक हिस्सा गिरा हुआ मिला, जिससे अंदेशा हुआ कि आरोपी वहीं से अंदर घुसे होंगे। जांच के बाद पकड़ाए आरोपी मामले की जांच में पुलिस ने जब लोकेशन, CDR और सेल लॉग खंगाले तो पता चला कि रातभर पूरे गांव में सिर्फ दो युवकों के मोबाइल एक्टिव थे। इसी आधार पर पुलिस ने पड़ोसी भूपेश चंदेल उर्फ लल्ला (28 साल) और विनोद कुमार दिवाकर उर्फ चोटी (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ में जुर्म कबूलने के बाद चोरी की गई चांदी की चेन और टॉप्स बरामद कर लिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पुनवंतीन देशलहरे की गला दबाकर हत्या की गई थी। ये दोनों गिरफ्तार दीपावली मनाने नहीं थे पैसे, चोरी की रची थी साजिश गिरफ्तार आरोपी भूपेश चंदेल और विनोद कुमार दिवाकर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि दीपावली नजदीक है, लेकिन दोनों के पास पैसों की कमी थी। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने चोरी की योजना बनाई। 6 अक्टूबर की रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर पड़ोस में रहने वाली पुनवंतीन देशलहरे के घर चोरी करने की प्लानिंग तैयार की। देर रात लगभग 12.30 बजे दोनों घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। अंदर घुसने की आवाज से पुनवंतीन जाग गईं और शोर मचाने लगीं। पकड़े जाने के डर से दोनों ने मिलकर उनका गला दबा दिया। जब महिला की मौत हो गई तो दोनों ने गले की चांदी की चेन और कान के बाजारू टॉप्स को सोने का समझकर निकाल लिया। वारदात को सामान्य मौत दिखाने के लिए दोनों आरोपियों ने शव को बिस्तर पर सुला दिया और चारों ओर मच्छरदानी लगा दी, ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद वे वहां से भाग निकले। व्यापमं की तैयारियों की वजह से जाग रहा था आरोपी वारदात के बाद बालोद पुलिस ने डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, एफएसएल और साइबर जांच टीम को मौके पर बुलाया। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ कि बुजुर्ग महिला की लूट के दौरान हत्या की गई है। साइबर टीम ने जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), मोबाइल लोकेशन और सेल लॉग की जांच की, तो सामने आया कि घटना की रात गांव के दो युवकों का मोबाइल लगातार एक्टिव रहा। दोनों के बीच पूरी रात कई बार बातचीत भी हुई। इससे पुलिस का शक गहराता गया। दोनों आरोपी ग्रेजुएट निकले, बदलते रहे बयान दोनों आरोपी शिक्षित हैं। भूपेश चंदेल ने बीए किया है और टाइल्स के काम से जुड़ा था। जबकि विनोद कुमार दिवाकर ने बीएससी और बीएड की पढ़ाई की है और घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। विनोद ने बताया कि वह व्यापम परीक्षा की तैयारी कर रहा था, इसलिए देर रात तक मोबाइल चला रहा था। लेकिन जब साइबर जांच में मोबाइल डेटा खंगाला गया तो पाया गया कि दोनों आरोपी पूरी रात यूट्यूब पर वीडियो और भजन सुनते रहे। बीच-बीच में एक-दूसरे से फोन कर बातचीत करते रहे। ……………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… महिला-कोटवार का हंसिए से हाथ काटकर कंगन ले गए बदमाश: बालोद में गला दबाकर मार-डाला,लाश के पास चटाई बिछाकर बीड़ी पी, सोने-चांदी कैश की लूट छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में महिला कोटवार को देर रात दो लुटेरों ने घर का दरवाजा खटखटाकर जगाया, फिर मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की मौत के बाद लुटेरों ने उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। जब महिला के हाथ से चांदी का कंगन नहीं निकला, तो हत्यारों ने हंसिए से उसका हाथ काटकर कंगन निकाल लिया। लाश के पास चटाई बिछाकर बीड़ी भी पी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *