जांजगीर-चांपा जिले में दीपावली की रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। दीपावली की रात जिले में मारपीट के कुल 18 मामले भी दर्ज किए गए हैं। यह घटना कोटमीसोनार गांव में हुई। मंगलवार सुबह बाल मुकुंद सोनी का शव उनके घर के अंदर खून से लथपथ मिला। मृतक की मां की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मृतक के मोबाइल की जांच से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, बाल मुकुंद सोनी अपने घर में थे। देर रात गांव के शिवांश पांडे ने पुरानी दुश्मनी के कारण उनके मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज की। जब बाल मुकुंद ने फोन काट दिया, तो शिवांश ने मिस कॉल करना शुरू कर दिया। देर रात शिवांश पांडे अपने साथियों के साथ बाल मुकुंद के घर के पास पहुंचा और पटाखे फोड़ने लगा। आरोपियों ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला किया बाल मुकुंद के बाहर आकर पटाखे फोड़ने से मना करने पर आरोपियों ने वहां भी गाली-गलौज की। इसके बाद बाल मुकुंद घर के अंदर चले गए, लेकिन आरोपियों ने दरवाजा खोलकर घर में घुसकर चाकू से उन पर कई बार हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में शिवांश पांडे, रोशन दास मानिकपुरी, चंद्रहास पांडे, रमेश कृष्ण पाठक और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अतिरिक्त, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दीपावली की रात पटाखे फोड़ने के विवाद को लेकर 18 मामले दर्ज किए गए हैं। जांजगीर सीएसपी योगिता खापर्डे ने बताया कि अधिकांश विवाद देर रात पटाखे फोड़ने से रोकने के कारण हुए।
जांजगीर में युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार:दीपावली रात पुरानी रंजिश में वारदात; 18 मारपीट के मामले भी दर्ज


















Leave a Reply