नपं अध्यक्ष ने CMO पर उठाए हाथ, VIDEO:पति के साथ ऑफिस में घुसकर की गाली-गलौज, कमीशन को लेकर हुआ विवाद, दोनों पर केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मल्हार नगर पंचायत की अध्यक्ष और उसके पति ने सीएमओ के ऑफिस में घुसकर गाली-गलौज की। अध्यक्ष ने सीएमओ को मारने के लिए हाथ उठाया। जान से मारने की धमकी भी दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें महिला अध्यक्ष हाथ सीएमओ पर हाथ उठाती और धमकाती नजर आ रही हैं। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अध्यक्ष व पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल, नगर पंचायत मल्हार के सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने की शिकायत की है। सीएमओ ने पुलिस को बताया कि, बुधवार की दोपहर करीब दो बजे वे ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उनके ऑफिस के गेट के पास ही बैठी नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट ने उन्हें रोक लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके पति ने सीएमओ से कमीशन की मांग की। विरोध करने पर उठाए हाथ, गाली-गलौज भी की सीएमओ मनीष ठाकुर ने उनकी हरकतों का विरोध किया, तब नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और पति सीएमओ के ऑफिस में घुस गए। इस दौरान उन्हें मारने के लिए हाथ उठा ली, जिसके बाद धमकाने लगी। वहीं, उसके पति ने सीएमओ को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। नगर पंचायत में मचा हंगामा, कर्मचारियों ने बनाया वीडियो नगर पंचायत अध्यक्ष और पति मिलकर कमीशन को लेकर हंगामा मचाने लगे, तब वहां कर्मचारियों की भीड़ भी आ गई। इस दौरान जब पति-पत्नी उनके कार्यालय में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तब वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टोरेट पहुंचे अधिकारी कार्यालय में हुई घटना की जानकारी सीएमओ ने तत्काल कलेक्टर को दी। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। इधर गुरुवार को अधिकारी और नगर पंचायत के कर्मचारी कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर संजय अग्रवाल को दी। कलेक्टर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने अध्यक्ष और पति पर दर्ज किया केस नगर पंचायत के सीएमओ ने पुलिस को बताया कि अध्यक्ष और उसके पति आए दिन उन्हें फोन कर रुपए मांगते हैं। हर काम के लिए कमीशन की मांग की जाती है। रुपए नहीं देने पर कर्मचारियों से हुज्जतबाजी और गाली-गलौज की जाती है। इससे पहले भी नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके पति ने सीएमओ से हुज्जतबाजी और गाली-गलौज की थी, तब नगर पंचायत के पार्षदों और कर्मचारियों के बीच मामला सुलझा लिया था। इस बार सीएमओ ने दुर्व्यवहार, जान से मारने की धमकी, गाली देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *