कांग्रेस पार्टी अब मीडिया मोर्चे को नई ताकत देने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर ‘नेशनल टैलेंट हंट’ अभियान शुरू किया है। इसके जरिए पार्टी अब देश के हर राज्य में नई आवाज और नया तर्क उभारने वाले युवाओं को तलाश रही है। जो कांग्रेस की विचारधारा को प्रभावशाली तरीके से जनता और मीडिया के सामने रख सकें। पार्टी की इस रणनीति को प्रवक्ताओं की भर्ती के बजाय राजनीतिक संवाद की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है। योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों से राजनीतिक समदर, अभिव्यक्ति की क्षमता और मीडिया हैंडलिंग का अनुभव मांगा गया है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैन, जोनल कोऑर्डिनेटर व सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की संयुक्त बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। स्टेट कोऑर्डिनेटर अनुभा आचार्य ने बताया कि जल्द ही छत्तीसगढ़ से जुड़ी राष्ट्रीय, राज्य व क्षेत्रीय स्तर पर ऑनलाइन मंगाए गए आवेदन
इस कार्यक्रम के तहत उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय, राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। जो आवेदक प्रारंभिक स्क्रीनिंग में पास होंगे, उन्हें मीडिया ट्रेनिंग दी जाएगी। पार्टी की योजना है कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभाशाली युवाओं को टीवी डिबेट, प्रेस कॉन्फ्रेंस और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारा जाए। प्रतिभाओं को आवेदन का मौका मिलेगा। बाद में बैज ने कहा कि यह वक्त नए चेहरों के आगे आने का है। कांग्रेस सिर्फ नेताओं की नहीं, विचारों की पार्टी है। वैसे युवा जो बोलने, समझाने और जनता से जुड़ने की क्षमता रखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। भास्कर इनसाइट – 2029 से पहले प्रवक्ताओं की फौज खड़ी करने का लक्ष्य
2029 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अब अपने मीडिया मोर्चे को पूरी तरह नया चेहरा देने की तैयारी में है। नेशनल टैलेंट हंट का उद्देश्य युवा, पेशेवर और डिजिटल समझ वाले वक्ताओं को आगे लाना है जो कांग्रेस की विचारधारा को आधुनिक और तर्कपूर्ण ढंग से रखें। इसे लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘अगर आप लोगों की आवाज बनना चाहते हैं, तो यह आपका वक्त है। बोलिए, नेतृत्य कीजिए और भारत को समावेशी बनाइए।’ चयनित उम्मीदवारों को मीडिया हैंडलिंग, टीवी डिबेट, प्रेस वार्ता और डिजिटल कम्युनिकेशन की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद इन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह कदम कांग्रेस की मीडिया रणनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है। अब तक सीमित चेहरों पर निर्भर रहने के बजाय कांग्रेस हर राज्य से नई और प्रशिक्षित आवाज तैयार कर रही है ताकि जनता के मुद्दों पर पार्टी का पक्ष तेजी, स्पष्टता और प्रभाव के साथ मीडिया में पहुंचे। दरअसल, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम चाहती है कि कांग्रेस अब सिर्फ बयानबाजी के बजाय संवेदनशील और तथ्य आधारित संवाद से जनता से सीधा जुड़ाव बनाए। कांग्रेस का कम्युनिकेशन मूवमेंट सफल रहा तो आने वाले महीनों में टीवी और सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नए, तर्कशील और आक्रामक प्रवक्ता नजर आएंगे।
नेशनल टैलेंट हंट:कांग्रेस ने बनाई रणनीति, अब देश के हर राज्य से उभारेगी नई आवाज और नया तर्क

















Leave a Reply