दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E5138 को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया है। रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम बंद होने के कारण यह फैसला लिया गया। फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे। ज्यादातर रायपुर और दुर्ग के रहने वाले हैं। फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल, सीनियर IAS सोनमणी बोरा भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार फ्लाइट भोपाल से वापस दिल्ली जाएगी। कल गुरुवार को वापस रायपुर आएगी। फ्लाइट ने दिल्ली से शाम 7:20 बजे टेकऑफ किया था, जिसे रायपुर में रात 8:55 बजे लैंड होना था। फ्लाइट में मौजूद कैप्टन संजय चौधरी ने यात्रियों को सूचित किया कि नेविगेशन सिस्टम बंद होने और खराब मौसम की वजह से विमान रायपुर की बजाय भोपाल में लैंड करेगा। रात 9:15 बजे विमान की भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग फ्लाइट में कैप्टन समेत 6 क्रू मेंबर थे। करीब रात 9:15 बजे विमान भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। वहां यात्रियों को रुकवाया गया और विमान की रिफ्यूलिंग शुरू की गई। क्रू मेंबर्स ने स्थिति को शांत ढंग से संभाला और यात्रियों को लगातार अपडेट देते रहे। इस घटना से यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई लोग देर रात तक परिजनों से संपर्क करते रहे। वहीं, रायपुर से दिल्ली जाने वाली रिटर्न फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया, जिससे रायपुर एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद यात्रियों को परेशानी हुई। यात्रियों ने एयरलाइन से व्यवस्था पर जताई नाराजगी यात्रियों ने एयरलाइन से व्यवस्था पर नाराजगी जताई और कहा कि तकनीकी खामी का असर सीधे यात्रियों की सुरक्षा और समय पर पड़ रहा है। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सिस्टम को दुरुस्त करने का काम चल रहा है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। अचानक डायवर्ट और फ्लाइट कैंसिलेशन से रायपुर-दिल्ली मार्ग के यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हो गईं। कई यात्री जो ऑफिस के काम, मीटिंग या जरूरी कार्यक्रमों के लिए सफर कर रहे थे, वे भोपाल में फंस गए। विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद रायपुर आएगी फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि लाइटनिंग की वजह से नेवीगेशन सिस्टम खराब हो गया था। जिसके कारण फ्लाइट भोपाल डायवर्ट किया गया है। विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद कल गुरुवार को फ्लाइट रायपुर आएगी।
बिजली गिरने से रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम बंद:दिल्ली से आ रहे विमान की भोपाल में लैंडिंग, 5 फ्लाइट डायवर्ट; BJP सांसद-IAS भी फंसे

















Leave a Reply