छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2 सगी बहनों से छेड़छाड़ और रेप का मामला सामने आया है। जहां पड़ोस में रहने वाले युवक ने 7 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ मेला दिखाने ले गया और उससे रेप किया। वहीं 11 साल की बच्ची को भी घुमाने के बहाने ले जाकर छेड़छाड़ की। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है। युवक की दोनों बहनों से अच्छी जमती थी। तीनों में खूब बाते होती थी। इसी विश्वास में लेकर युवक ने वारदात की। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीने में रेप के कई मामले सामने आए है जिसमें रेप का आरोपी करीबी ही रहा है। रायपुर में एक आरोपी युवक जेल से छूटने के बाद अपनी मां से 4-5 दिन तक दरिंदगी की। वहीं, दुर्ग जिले में चाचा ने अपनी 6 साल की भतीजी से सेक्सुअल असॉल्ट किया। वहीं, कोरबा में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर और जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। जानिए क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, देवदास उइके (18) पड़ोस में ही रहता था। ऐसे में दो बहनों से उसे उसकी अच्छी बातचीत होती थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने वह बहला-फुसलाकर ले जाता और वारदात को अंजाम देता। ऐसा उसने कई बार किया। दोनों बहनों की उम्र 7 और 11 साल की है। वहीं, 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन देवदास बड़ी बहन को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने बाइक पर ले गया। जिसके बाद उसने सुनसान जगह पर उसका मुंह दबाकर छेड़छाड़ की कोशिश की। नाबालिग की चीखें सुनकर आसपास के लोग आ गए, तो वह मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने फौरन मामले की जानकारी पखांजूर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर घर पहुंची। इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जब बड़ी बहन पुलिस को आपबीती बता रही थी, तभी छोटी बहन ने अपने साथ हुए दरिंदगी का खुलासा किया। अप्रैल महीने में छोटी बहन से किया था रेप पीड़िता ने बताया कि अप्रैल महीने में आरोपी ने उसे भी बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया था। इसके बाद झाड़ी में ले जाकर रेप किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि अगर वो किसी को बताती है तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके डर से वह किसी को कुछ भी नहीं बता रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि सगी बहनों से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। रायपुर में बेटे ने मां से की दरिंदगी राजधानी रायपुर में एक बेटा 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ 4-5 दिनों तक रेप करता रहा। जब वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो वृद्ध ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले वो 5 साल की बच्ची से भी दुष्कर्म कर चुका है। घटना मामला आरंग थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी 42 साल का है। जेल से छूटने के बाद वो बुजुर्ग महिला से छेड़खानी करने लगा। उसने इसका विरोध किया, लेकिन वो नहीं माना। उसने कुछ दिन पहले ही चार से पांच दिनों तक लगातार रेप किया। 15 जुलाई को पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जांच में सामने आया कि वह आरोपी की मां है। पढ़ें पूरी खबर… दुर्ग में चाचा ने भतीजी से सेक्सुअल असॉल्ट किया 4 महीने पहले की घटना है। जहां छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची से उसके ही चाचा ने सेक्सुअल असॉल्ट किया था जिससे बच्ची की जान चली गई थी। इस हत्याकांड की DNA रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, जिससे कार्डियक अरेस्ट आया। रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है। आरोपी चाचा ने चिल्लाते वक्त बच्ची का मुंह भी दबाया था। पढ़ें पूरी खबर… कोरबा में पिता ने बेटी से रेप किया छत्तीसगढ़ के कोरबा में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से रेप किया है। घर में अकेला पाकर और जान से मारने की धमकी देकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, 43 साल का आरोपी पेशे से मजदूर है। उसके पहले से ही दो पत्नियां हैं, जिनके तीन-तीन बच्चे हैं। उसने दोनों को छोड़ दिया है। वर्तमान में वह मानिकपुर इलाके में तीसरी पत्नी के साथ रह रहा था। जो कि पहले ही शादीशुदा है और पति से अलग होकर 2 बेटियों के साथ रहती है। पढ़ें पूरी खबर… सीनियर कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट डॉ ईला गुप्ता कहती है हमारे यहां भारतीय ज्वाइंट सिस्टम है। जिसमें मेल फीमेल एक रिश्तेदारी के तहत रहते है। जैसे चाचा-ताऊ, बहन कजिन। रिश्ता कोई भी हो सभी में बॉयोलॉजिकल चेंजेस होते है। लोगों में रेप की इच्छा आती है, वो अवेलेबलिटी ऑफ पर्सन है। चाहे वह बहन हो या कोई भी। भले ही व्यक्ति उसे बचपन से देख रहा हो। उसके प्रति उसकी भावनाएं जागृत हो जाती है। घर में ऐसी हरकत छुप जाती है। उजागर नहीं हो पाता। लेकिन रेपिस्ट खुलकर ऐसी हरकत कर पाता है। क्योंकि उसे पता है कि बाजार में इस तरह की बातों को छुपाया जाएगा। इन कारणों से रिश्तेदार ही ऐसा व्यवहार करते है। …………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में 1 नाबालिग से रेप: रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग बच्चियों के लिए अनसेफ, 10 में से 9 केस में अपने ही आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची से सेक्सुअल असॉल्ट किया गया। प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा और इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा है। इस केस में बच्ची के चाचा को आरोपी बनाया गया है। हालांकि परिवार वाले इसे मानने को तैयार नहीं हैं। इस वारदात के बाद भास्कर डिजिटल की टीम ने प्रदेश में रेप मामले में NCRB रिपोर्ट की पड़ताल की। पढ़ें पूरी खबर…
7-11 साल की बहनों से पड़ोसी करता था रेप:तीनों की जमती थी, इसी का फायदा उठाया; अधिकतर वारदातों में करीबी ही आरोपी


















Leave a Reply