गरियाबंद की घटना:मरीज को गार्ड लगा रही इंजेक्शन सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस जारी

गरियाबंद जिला अस्पताल में मरीज की जान से खिलवाड़ करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां जिला अस्पताल में नर्स के बजाय महिला गार्ड मरीज को इंजेक्शन लगा रही थी। तस्वीर जब वायरल होने के बाद कलेक्टर भगवान उइके ने सीएमएचओ वीएस नवरत्न और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, मंगलवार को गरियाबंद नगर पालिका के पूर्व पार्षद योगेश बघेल अपने भतीजे का उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे, तो वार्ड में मौजूद महिला मरीज को स्टाफ नर्स की बजाय वहां मौजूद महिला गार्ड इंजेक्शन लगा रही थी। इसकी तस्वीर पूर्व पार्षद ने अपने कैमरे में कैद कर ली। सिविल सर्जन यशवंत ध्रुव ने कहा है कि जिन डॉक्टर और नर्स की मौजूदगी में यह लापरवाही हुई है, उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *